Post Image

कोरोना से देश को बचाने के लिए वैदिक यात्रा गुरुकुल परिवार ने 1008 दीप जलाए और श्रीराम रक्षा स्तोत्र का पाठ

कोरोना से देश को बचाने के लिए वैदिक यात्रा गुरुकुल परिवार ने 1008 दीप जलाए और श्रीराम रक्षा स्तोत्र का पाठ

वृंदावन। COVID-19 जैसी वैश्विक महामारी के संकटकाल में भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी के विवेकपूर्ण आह्वान पर समस्त भारत ही नहीं; अपितु अनेक देशों ने इसका स्वागत करते हुए यथासमय दीप आदि से प्रकाश किया तथा सम्पूर्ण भारत के वैदिक यात्रा परिवार द्वारा भी ‘अनुराग-ऐक्य-दीप’ प्रज्ज्वलित किये गये ।

5 अप्रैल 2020 की रात्रि 9 बजे-9मिनट, विश्व कल्याणार्थ भारत देश के परम पावन श्रीधाम वृन्दावन में वैदिक यात्रा गुरुकुल परिवार द्वारा 1008 दीप प्रज्जवलित कर, श्रीराम रक्षा स्तोत्र का पाठ किया गया ।

इस अवसर पर भागवताचार्य अनुराग कृष्ण शास्त्री ‘श्रीकन्हैयाजी’ ने कहा कि ये दीप केवल भारत वर्ष की ही नहीं, अपितु; समस्त विश्व की एकता का प्रतीक है, जैसा कि हमारे धर्मशास्त्रों में कहा भी गया है – ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ अर्थात् सारा विश्व ही हमारा परिवार है और उसमें रहने वाले सभी हमारे परिवारीजन हैं।

हमारे देश में दो विशेष त्योहार ऐसे हैं, जो विपरीत होने पर भी हम सब मिलकर मनाते हैं – दीपावली और होली । एक आग का त्योहार है, तो दूसरा पानी का. . .आग और पानी दोनों ही एक दूसरे के विपरीत हैं, परन्तु; इन विपरीतताओं को भी अपना देश मिलकर मनाता है। आज पूरे विश्व की विपरीत अर्थात् प्रतिकूल परिस्थिति में भी हम सबने मिलकर ‘अनुराग-ऐक्य-दीप’ प्रज्ज्वलित करते हुए’ प्रेम भरी एकता का संदेश दिया है ।

अन्त में श्रीयुगल चरणों में प्रार्थना की कि हे भगवान्! इन दीपों में आप अपनी कृपा-शक्ति विराजित कर दें, जिससे कि कोरोना जैसा अंधकार समस्त विश्व से समूल नष्ट हो जाय ।

तमसो मा ज्योतिर्गमय…
मृत्योर्मा अमृतं गमय…

देखिए दीप प्रज्जवलन का पूरा वीडियो और सुनिए रामरक्षा स्रोत..

Post By Religion World