Post Image

कोरोना वायरस: अमेरिका में वायरस से संक्रमित की मौत का पहला मामला

लॉस एंजिल्स, 25 मार्च; अमेरिका में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बीच लॉस एंजिल्स के मेयर एरिक गार्सेटी ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में  कोरोनो वायरस से  जिसकी पहली मौत हुई थी वह एक किशोरी थी।



लॉस एंजिल्स के उत्तर में लैंकेस्टर के युवाओं की मौत की सूचना सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने घंटों पहले ही कर दी थी। हालांकि कहा गया है कि ये बीमारी आमतौर पर किशोंरो के लिए घातक नहीं है।

यह भी पढ़ें-Coronavirus Maharashtra : ‘कोरोना’ संसर्ग रोखण्यासाठी राज्यात संपूर्ण संचारबंदीचाही विचार’ – अजित पवार

गार्सेटी ने कहा कि जिस किशोरी ने दम तोड़ा है वह पहले से किसी तरह की बीमारी से पीड़ित नहीं थी।   गवर्नर ने युवा लोगों से कहा कि वह अपने ध्यान रखें, क्योंकि ऐसा नहीं है कि ये वायरस आपको प्रभावित नहीं करेगा।



उन्होंने कहा कि ये वायरस आपको मार सकता है सबकुछ आपके व्यवहार पर निर्भर करता है। बता दें कि मृतक की पहचान उजागर नहीं की गई है और ना ही उसके जेंडर के बारे में बताया गया है।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta