Post Image

कोरोना वायरस: काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर से करने होंगे दर्शन

वाराणसी, 18 मार्च; देश भर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। सरकार भी वायरस को रोकने की तैयारी में लगी हुई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 15 पहुंच गई है।



साथ ही अब काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को लेकर समिति ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना वायरस के चलते अब श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में दर्शन नहीं कर सकेंगे। भक्तों को अब बाहर से ही दर्शन करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें-नवरात्र से पहले माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की एंट्री बैन

थर्मामीटर से जांच के बाद श्रद्धालुओं को प्रवेश
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की थर्मामीटर से जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं मंदिर में लगातार साफ-सफाई और सेनिटाइजेशन की विशेष व्यवस्था की गई है।

सीईओ विशाल सिंह ने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का हाथ पैर अच्छी तरह से धुलवाने और स्वच्छ तौलिये से पोछने का इंतजाम किया गया है। इसके लिए अलग से कर्मचारियों को तैनात किया गया है।



मंदिर के गर्भगृह में दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित है। गर्भगृह के बाहर से ही बाबा को सीधे जल चढ़ाने की व्यवस्था है।
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in
Post By Shweta