Post Image

कोरोना वायरस: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने की राहत पैकेज की घोषणा

नयी दिल्ली, 22 मार्च;   कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने शनिवार को एक  बड़ा कदम उठाया है.



केजरीवाल सरकार ने कोरोना के चलते राहत पैकेज का ऐलान करने के साथ ही दिल्ली में 72 लाख लोगों का राशन कोटा बढ़ाने की घोषणा की है।

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के  दौरान हर व्यक्ति को 7.5 किलो राशन फ्री मिलेगा। अभी एक व्यक्ति को 4 किलो गेहूं,1 किलो चावल और चीनी अलग से मिलती है। हम इस महीने के लिए इसका 50% कोटा बढ़ा रहे हैं। साढ़े 7 किलो राशन एक व्यक्ति को दिया जाएगा और फ्री दिया जाएगा। 30 मार्च से ही हम लोग राशन देना शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में राशन की कोई कमी नहीं है। 18 लाख परिवारों को इस योजना का फायदा मिलेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन भी डबल करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की 2.5 लाख विधवा पेंशन धारकों को डबल पेंशन मिलेगी।


उन्होंने लोगों से अपील की कि 5 से ज्यादा लोग एक जगह जमा न हों। सीएम ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में 50 प्रतिशत बसें नहीं चलेंगी। बेघर लोगों के लिए नाइट शेल्टरों में ही खाने का इंतजाम किया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप कुछ दिन के लिए मॉर्निंग वॉक पर न निकलें और घरों में ही रहें। हम फिलहाल दिल्ली में लॉकडाउन करने की नहीं सोच रहे हैं। भविष्य में अगर जरूरत पड़ी तो लोगों की अच्छाई और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगे इस पर फैसला लिया जाएगा।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta