Post Image

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में कोरोना महामारी के खात्मे के लिए निरंतर हवन पूजा

मेहंदीपुर बालाजी,4 मई;  विश्व भर में फैली कोरोना महामारी के खात्मे के लिए आस्था धाम मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में निरंतर हवन पूजन जारी है।



यही नही मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट द्वारा कोरोना वायरस की मदद के लिए  मुख्यमंत्री सहायता कोष सहित दोसा करौली जिला प्रशासन अब तक 73 लाख की आर्थिक मदद दिए जाने के साथ विगत करीब 40 दिनों से निरंतर जरूरतमंद गरीब असहाय बेजुबान पशु पक्षियों की मदद का बीड़ा उठाया जा रहा है।

मंदिर ट्रस्ट ने जनहित में निर्णय लेते हुए 17 मार्च से ही श्री बालाजी मंदिर कपाट व भक्तो के दर्शन बंद रखकर बंद कपाटों मे  सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आरती व मंदिर से लगने वाली भगवान के नियमित भोग प्रसादी ही लगाई जा रही है।

मंदिर में किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। 12 महीने देश के कोने कोने से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं से गुलजार रहने वाली इस पावन धाम बालाजी नगरी में सन्नाटा पसरा हुआ है।

कोविड महामारी के इस कठिन समय में देश की सेवा में मेंहदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा लगातार हर रोज 30 मार्च से 1100 सौ पैकेट भोजन के  करौली, भरतपुर प्रशासन के द्वारा 38 हजार 500 सौ मजदूरों व जरूरतमंद लाेगाें में अब तक खाना बांटे जा चुका हैं साथ ही बेजुबानों का भी  ध्यान रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें-कोरोना इफ़ेक्ट: तिरुपति बालाजी में 1300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया

मूक पशु-पक्षियों को दाना एवं चारा, आटे के पूए, चावल, बंदरो, गायों के लिए बालाजी मंदिर के द्वारा नियमित तौर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

लॉकडाउन के कारण कोई व्यवधान नहीं पड़े और मूक प्राणियों का जीवन संकट में नहीं पड़े इसके लिए इनकी पीड़ा को महसूस करते व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

वहीं बालाजी मंदिर मे बंद कपाटों मे वैदिक विधि से कोरोना से बचाव किया जा रहा है। कोरोना वायरस को भारत सहित पूरे विश्व से भगाने के लिए यह जड़ी बूटियों सें हवन किया जा रहा है।

यह वैदिक विधि है हवन यज्ञ मंदिर मे पंडितों सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आस्था व निष्ठा के साथ बालाजी महाराज से आराधना कर देश व विश्व कल्याण की कामना के लिए हवन में आहूति जा रही है।

वैदिक काल से ही यह परंपरा है कि किसी भी महामारी में हवन का धुआं पूरे वातावरण को शुद्ध कर देता है। हवन में हनुमान चालीसा का जाप कर आहुतियां दी जा रही है।



जनसेवा में समर्पित बालाजी मंदिर  ट्रस्ट के अध्यक्ष व सिद्धपीठ के महंत किशोरपुरी महाराज ने सामजिक सरोकार निभाते हुए  राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता  कोविड -19 राहत कोष में कोरोना महामारी के संकट में राजस्थान मुख्यमंत्री राहत कोष में 73 लाख रुपए का चैक दिया , वही बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा  दौसा जिला मे प्रत्येक  आदमी को 10 किलो आटा 1 किलो दाल नमक तेल साबुन व मिर्ची 700 जरूरतमंद लोगो को मंदिर ट्रस्ट द्वारा दी गई।
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

 

Post By Shweta