Post Image

क्यों होता है गाय और भैंस के दूध के रंग में अंतर ?

क्यों होता है गाय और भैंस के दूध के रंग में अंतर ?

दूध को अपने आप में संपूर्ण आहार माना जाता है.ज्यादातर लोग दूध का इस्तेमाल करते हैं.दूध में कैल्शियम पर्याप्त मात्रा में होता ही है, साथ में विटामिन डी की भी मात्रा होती है जो हड्डियों को मजबूती देती है. साथ ही दूध में प्रोटीन भी पाई जाती है. कभी आपने सोचा है कि आखिर दूध का रंग सफेद क्यों होता है. तो चलिए आपको बताए हैं-

 यह भी पढ़ें-कम खर्च में सर्वाधिक दूध देने वाली नस्ल की गाय है थारपारकर

गाय के दूध में हल्का पीलापन होता है

गाय के दूध सर्वोत्तम आहार है.मनुष्य की शक्ति एवं बल को बढ़ाने वाला गाय का दूध सबसे श्रेष्ठ माना जाता है. दूध में कैल्शियम के साथ-साथ प्रोटीन भी पाया जाता है और प्रोटीन सफेद रंग का होता है. गाय के दूध में कैरोटीन नाम का प्रोटीन होता है इसलिये गाय के दूध में हल्का पीलापन होता है.

यह भी पढ़ें-हरधेनु : यह है गाय की नयी नस्ल, देती है 50 से 55 लीटर तक दूध

भैंस का दूध होता है ज्यादा सफेद

पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर चंद्रशेखर ने बताया कि भैंस का दूध गाढ़ा और मलाईदार होता है जिसकी वजह से दूध से दही, घी, पनीर, और मावा बनाया जा सकता है.भैंस के दूध में भी प्रोटीन पाया जाता है और भैंस में कैसीन नामक प्रोटीन होता है जिसकी वजह से भैंस के दूध का रंग ज्यादा सफेद होता है.

————————————————

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta