Post Image

ब्रह्माकुमारीज में तीन दिवसीय मीडिया महासम्मेलन का शुभारम्भ

ब्रह्माकुमारीज में तीन दिवसीय मीडिया महासम्मेलन का शुभारम्भ

  • आसुरी दावानल में धधकती दुनिया को अपनी लेखनी से बचाये मीडियाकर्मी
  • तीन दिवसीय मीडिया महासम्मेलन का शुभारम्भ, बड़ी संख्या में पहुंचे पत्रकार

आबू रोड, 21 सितम्बर, निसं। भारत तथा नेपाल से आये सैकड़ों मीडियाकर्मियों के बीच मीडिया महासम्मेलन का शुभारम्भ किया गया। ब्रह्माकुमारीज संस्था के शांतिवन में विश्व शांति दिवस पर आयोजित मीडिया सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए संस्था के महासचिव निर्वेर ने आहवान किया कि अशांति के दावानल में धधक रही दुनियां में अपनी लेखनी से शांति और सदभाव फैलाने का प्रयास करें। उन्होंने 1982 में संयुक्त राष्ट्र संगठन के मंच से दिये गये अपने भाषण के कुछ अंश दोहराते हुए कहा कि यूएनओ का लक्ष्य ही शांति स्थापना है।

परमात्मा ने जो स्वर्ग रूपी दुनियां रची उसमें कुछ महाशक्तियां मिसायलों के ढेर लगाने में जुटी हुई हैं। ना जाने कब किसी मनुष्य को क्रोध आ जाये और वो इन मिजायलों का बटन दबा दे। जरूरत इस बात की है कि निरस्त्रीकरण के सिद्धांत को आत्मसात किया जाये। सच्चे स्व:धर्म को पहचानें और विकारों को त्यागते हुए अपने परिवारों को दु:खों से मुक्त करें। ऐसे भागीरथी कार्य में सफलता मीडिया के सहयोग से ही मिल सकती है।
इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रधान के.विक्रम राव आदि वक्ताओं ने कहा कि शांति और सदभाव के लिये अध्यात्मिकता से जुडकर मीडिया महान भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति में मूल्यों की ही बात कही गयी है। पत्रकार इस कथन को चरितार्थ करें।
मथुरा से आये विधायक पूर्ण प्रकाश ने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण कहा जाता था लेकिन  समय के साथ-साथ इसका स्वरूप भी बदल रहा है। जब अन्य क्षेत्रों में त्रुटियां उजागर हो रही हैं तो मीडिया का इससे अछूता रहना संभव नहीं था फिर भी इस सम्मेलन को देखकर उम्मीद जताई जा सकती है कि मीडिया नकारात्मकता से समाज को मुक्त करने में सहयोग देगा।

मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष करूणा भाई ने कहा कि 140 देशों में फैली ब्रह्माकुमारीज संस्था शांति व सदभाव का संदेश प्रवाहित कर रही है। 10 लाख परिवार इससे जुडे हुए हैं। 40 हजार बहनें और 10 हजार भाई समर्पित भाव से विश्व कल्याण के लिये संस्था में कार्य कर रहे हैं। मीडिया कर्मियों को सकारात्मक रूख अपनाते हुए हर भले कार्य में सहभागी बनना चाहिये।

भोपाल से आये वरिष्ठ पत्रकार प्रो. कमल दीक्षित, महाराष्ट्र वन चैनल के कार्यकारी संपादक संदीप चौहान, मीडिया प्रभाग के उपाध्यक्ष आत्मप्रकाश भाई, खेल प्रभाग की उपाध्यक्ष शशि बहन, राष्ट्रीय संयोजक सुशांत भाई, अखिल भारतीय लघु समाचार पत्र संघ के अध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी, मुख्यालय संयोजक शांतनू भाई शामिल थे। मुख्य वक्तव्य में मुन्नी बहन ने उम्मीद जताई कि सम्मेलन में भाग लेने वाले मीडियाकर्मी नकारात्मकता त्याग कर स्व: परिवर्तन से विश्व परिवर्तन का संकल्प लेकर जायेंगे। उन्होंने संस्था के उत्थान में निवर्तमान मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमनी के अमूल्य योगदान की विस्तार से चर्चा की।

नटराजन नृत्यशाला बैंगलोर के निर्देशक राजू भाई के नेतृत्व में कलाकारों ने शिव पिता का झंडा फहर रहा है शीर्षक गीत पर प्रभावशाली नृत्य प्रस्तुत किया। इससे पूर्व आयोजित स्वागत सत्र का शुभारंभ मूल रूप से आस्ट्रेलिया निवासी डेविड भाई के बांसुरी वादन से हुआ।

Post By Religion World