Post Image

अखरोट के लाभ : जानिये क्या है अखरोट के लाभ और रोगों को दूर भगाइए

आमतौर पर सभी लोगों को ड्रायफ्रूट्स बहुत पसंद होते हैं.  स्वास्थ्य की दृष्टि से भी उतने ही लाभ  हैं.  मस्तिष्क की तरह नजर आने वाला ड्रायफ्रूट यानि अखरोट वाकई मस्तिष्क के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसलिए अक्सर स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए अखरोट खाने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं अखरोट खाने से स्वास्थ्य को क्या-क्या लाभ  होते हैं –



बोन्स मजबूत करता है अखरोट

अखरोट में कैल्शियम  और विटामिन डी  पाया जाता है, जो बोन्स  को मजबूती प्रदान करते हैं. इसके अतिरिक्त इसमें पाया जाने वाला अल्फ़ा लिनोलेनिक एसिड पदार्थ भी हड्डियों के मजबूती में लाभ देता  है. जिन्हें ज्यादातर घुटनों का दर्द बना रहता है, उन्हें नियमित रूप से अखरोट का सेवन करना चाहिए.

यह भी पढ़ें-जानिए केसर के औषधीय एवं आयुर्वेदिक गुण

वजन कम करता है अखरोट

अखरोट वजन कम करने में भी लाभकारी  होता है. अखरोट का सेवन सुबह खाली पेट करने से वजन कम करने में मदद मिलती है.

अखरोट करता है रक्तचाप कण्ट्रोल

भागदौड़ भरी इस जिंदगी में आजकल हर आयुवर्ग के लोगों में रक्तचाप असंतुलित होने की समस्या होने लगी है. इसका कारण अनियमित दिनचर्या और गलत खानपान है. इस समस्या में अखरोट काफी लाभ देता है. अखरोट उच्च रक्तचाप की समस्या को दूर करने में सहायक होता है. यहां तक कि अखरोट दिल से संबंधित जोखिमों को भी कम करने में मदद करता है.

अखरोट से होती है स्मरण शक्ति मजबूत

अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है. यह मस्तिष्क के कार्य को सुचारु रूप से चलाने में सहायक होता है. अखरोट खाने से मस्तिष्क की कार्य करने भी क्षमता बेहतर होती है. साथ ही स्मरण शक्ति में भी सुधार होता है.

यह भी पढ़ें-गणेश चतुर्थी: छत्तीसगढ़ के मूर्तिकारों ने बनायीं आयुर्वेदिक गणेश प्रतिमा

इम्युनिटी बढ़ाता है अखरोट

शरीर की इम्युनिटी को मजबूत बनाने में भी अखरोट गुणकारी ड्रायफ्रूट है. इसमें मौजूद प्रोटीन में इम्यूनोमॉड्यूलेटरी प्रभाव होते हैं, जो प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने में लाभ प्रदान करता है .

अखरोट से दूर होता तनाव

अखरोट में पाए जाने वाले तत्व विटामिन बी6, ट्रिप्टोफैन, प्रोटीन और फोलिक एसिड तनाव कम करने का कार्य करते हैं. वही इसमें पाया जाने वाला ओमेगा 3 फैटी एसिड मूड को ठीक करने में मदद करता है. जाहिर सी बात है कि तनाव कम होने से अच्छी नींद भी आएगी.

अखरोट डायबिटीज में भी लाभकारी

अखरोट के पत्ते का डायबिटीज के रोग में आयुर्वेदिक इलाज किया जाता है. एक रिसर्च में पता चला है अखरोट के पत्तों में एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं, जिससे खून में शुगर की मात्रा कम करने में मदद मिलती है. डायबिटीज के रोगियों को लाभ पाने के लिए रोज अखरोट का सेवन करना चाहिए.



अखरोट गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्यवर्धक औषधि

अखरोट में पाए जाने वाले सभी तत्व एक गर्भवती महिला के लिए जरूरी होते हैं. अखरोट में एंटीकॉन्वलसेंट, न्यूरोप्रोटेक्टिव और एंटीऑक्सिडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो गर्भवती महिलाओं के शिशु के लिए लाभ दायक सिद्ध होता है .

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

 

Post By Religion World