Post Image

‘फिर तामीर करो’ पोस्टर से अयोध्या में माहौल बिगाड़ने की मंशा 

‘फिर तामीर करो’ पोस्टर से अयोध्या में माहौल बिगाड़ने की मंशा

 
अयोध्या, 5 दिसम्बर; अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराए जाने की तारीख 6 दिसंबर से पहले बाबरी मस्जिद ‘फिर से तामीर करो’ की बातें लिखे पोस्टर वेस्ट यूपी में मिलने से पुलिस और खुफिया विभाग सतर्क हो चुकी है. पुलिस इन पोस्टर की असलियत और यह कहां से आए हैं, इसका पता लगाने में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-5 दिसंबर को SC में अयोध्या के दो मामलों की होगी सुनवाई

6 दिसंबर को अयोध्या में बाबरी मस्जिद क गिराए जाने की तारीख है. इस दिन हर साल कुछ मुस्लिम संगठन काला दिवस और कुछ हिंदू संगठन विजय या शौर्य दिवस के तौर पर मनाते हैं. पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रखे जाते है.
पुलिस को डर रहता है कि इस मुद्दे को लेकर संवेदनशील शहरों में दोनों वर्गों में टकराव की नौबत आ सकती है. इसलिए पुलिस कोई बड़ा आयोजन पक्ष या विपक्ष में नहीं करते देती. शनिवार यानि 3 दिसम्बर की सुबह एकाएक बिजनौर के चांदपुर में ‘फिर तामीर करो’ भड़काऊ पोस्टर पुलिस को मिले.

यह भी पढ़ें-अयोध्या मामले में “शिया समुदाय” ने दिया लखनऊ में “अमन की मस्जिद” के निर्माण का प्रस्ताव

पुलिस ने पोस्टर कब्जे में ले लिया है. इस पोस्टर को एक संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया की तरफ से छपा दर्शाया गया है. उस पर हिंदी और उर्दू में मजमून लिखा हुआ है. लाल और काले रंग के पोस्ट पर सफेद रंग से लिखा गया है.

इसमें लिखा गया है कि कहीं हम भूल न जाए, धोखे के 25 साल. उसके नीचे तारीख लिखी है 6 दिसंबर 1992 – 6 दिसंबर 2017. बाबरी मस्जिद का पहले का फोटो पोस्टर पर छपा है. उसके नीचे लिखा है बाबरी मस्जिद की दोबारा तामीर करो.

————————————————

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta