Post Image

Ayodhya में कैसा होगा भव्य राम मंदिर ?

Ayodhya में कैसा होगा भव्य राम मंदिर ?

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन होने के बाद सबके मन में एक कल्पना है कि भगवान राम का ये मंदिर कैेसा दिखेगा। त्रेता से अयोध्या में भगवान राम का वास है और आज भी सरयू के जल में उनकी छवि देखी जा सकती है। भगवान राम के मंदिर को लेकर सालों कोर्ट केस चलने के बाद जब नवंबर में फैसला आया तो देश ने शांति से इसके संग अपनी आस्था दिखाई. आइए आज आपको एनिमेसन के जरिए दिखाते हैं कि ये मंदिर कैसे 67 एकड़ जमीन में भव्य रूप लेगा। इस वीडियो को ध्यान से देखिए और समझिए कि कैसे इस जगह पर खड़ा किया जाएगा राम मंदिर…

अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर 265 फीट लंबा, 140 फीट चौड़ा और 128 फीट ऊंचा होगा। मंदिर की दीवारें छह फीट मोटी होंगी और मंदिर में सैकड़ों खंभे लगेंगे। मंदिर दो तल्ला होगा और गर्भगृह में रामलला विराजमान होंगे। मंदिर का ये स्वरूप गुजरात के आर्किटेक्ट चंद्रकांत भाई सोमपुरा ने 1989 में बनाया था। मंदिर के दोनों तलों पर 106 खंभे लगाए जाएंगे। नीचे तल के खंभे 16 फीट ऊंचें होंगे। ऊपर की मंजिल के खंभे 14 फीट ऊंचें होंगे। बनने वाले राम मंदिर में पांच दरवाज़े होंगे – सिंह द्वार, नृत्य मंडप, रंग मंडप, कोली, गर्भगृह और परिक्रमा। श्री राम जी की प्रतिमा नीचे वाले तल पर रहेगी। ऊपर वाली मंजिल पर राम दरबार बनेगा। दोनों ही तल पर एक गर्भ गृह होगा, जिसमें कौली (जहां पुजारी बैठते हैं) होगी. मंदिर में 24 दरवाज़े होंगे जिनकी चौखटें संगमरमर से बनेंगी।

@religionworldin

हमें फेसबुक पर फॉलों करें – https://www.facebook.com/ReligionWorldIN/

Post By Religion World