Post Image

देवशयनी एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

देवशयनी एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

आषाढ़ शुक्ल एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है। इस दिन से भगवान श्री हरि विष्णु क्षीरसागर में शयन करते हैं। इस साल यह त्योहार शुक्रवार,12 जुलाई 2019को है. उसी दिन से चातुर्मास की शुरुआत माना जाता है. कहीं-कहीं इस तिथि को ‘पद्मनाभा’ भी कहा जाता है। पुराण यह भी मानते हैं कि इन दिनों भगवान विष्णु राजा बलि के द्वार पर रहते हैं और इस दिन से चार महीने (चातुर्मास) में कार्तिक शुक्ल एकादशी को वापस जाते हैं। हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। देवशयनी एकादशी सूर्य की मिथुन राशि में आती है। उसी दिन से इसे चातुर्मास की शुरुआत माना जाता है।

देवशयनी सभी तरह के शुभ कार्य बंद

पुराणों में वर्णन है कि भगवान विष्णु इस दिन से चार महीने (चातुर्मास) पाताल में राजा बलि के द्वार पर रहते हैं और कार्तिक शुक्ल एकादशी को लौटते हैं. इस उद्देश्य से, इस दिन को देवशयनी कहा जाता है। इस काल में, यज्ञोपवीत संस्कार, विवाह, दीक्षा, यज्ञ, गृहप्रवेश और किसी भी प्रकार के शुभ कार्य त्याज्य हैं. भविष्य पुराण, पद्म पुराण और श्रीमद्भागवत पुराण के अनुसार, हरिशयन को योगनिद्रा कहा गया है.

संस्कृत में धार्मिक साहित्य के अनुसार, हरि शब्द का कई अर्थों में किया जाता है जैसे सूर्य, चंद्रमा, वायु, विष्णु आदि. हरिशयन का अर्थ है कि इन चार महीनों में बादल और बारिश के कारण, सूर्य और चंद्रमा की कमी के कारण, यह उनके शयन का संकेत है. इस समय, पित्त स्वरूप आग गति की शांति के कारण, शरीर की ऊर्जा कमजोर हो जाती है या सो जाती है.

देवशयनी एकादशी कथा

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष में एकादशी तिथि को शंखासुर राक्षस मारा गया था. तो उस दिन से भगवान चार महीने तक क्षीर समुद्र में सोते हैं. वहीं, पुराणों के अनुसार यह कहा जाता है कि भगवान हरि ने राजा बलि के यज्ञ में तीन पग दान के रूप में मांगे. भगवान ने पहले पग में पूरी पृथ्वी, आकाश और सभी दिशाओं को ढक लिया. अगले पग में पूरे स्वर्ग को ढक लिया. तब तीसरा राजा बलि ने अपने सिर पर रखवाया. इससे प्रसन्न होकर उन्होंने राजा बलि को पाताल लोक का अधिपति बना दिया और कहा वर मांगो. बलि ने वर मांगते हुए कहा कि भगवान हमेशा मेरे महल में रहें. बलि के बंधन में बंधा देखते हुए माता लक्ष्मी ने बलि को भाई बनाया और भगवान को वचन से मुक्त करने का अनुरोध किया. तब से, भगवान विष्णु का अनुसरण करते हुए तीनो देव 4-4 महीने में पाताल में निवास करते हैं. विष्णु देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक, शिवजी महाशिवरात्रि तक और ब्रह्मा जी शिवरात्रि से देवशयनी एकादशी तक करते हैं.

देवशयनी व्रत का फल

ब्रह्मवैवर्त पुराण में देवशयनी एकादशी की विशेष महिमा बताई गई है. इस व्रत से प्राणी की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. व्रती के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. यदि आप व्रती चातुर्मास का पालन करते हैं, तो एक महाफल प्राप्त होता है.

यह भी देखें-देवशयनी एकादशी का पौराणिक महत्व और व्रत विधि 

देवशयनी पर ऐसे करें पूजा

देवशयनी एकादशी को सुबह जल्दी उठें. इसके बाद घर की साफ-सफाई और नित्य कर्म से निवृत्त हो जाएं. घर में पवित्र जल से छिड़काव करें. घर के पूजा स्थल या किसी पवित्र स्थान पर भगवान श्री हरि विष्णु की सोने, चांदी, तांबे या कांसे की मूर्ति स्थापित करें. उसके बाद षोडशोपचार से उनकी पूजा करें. इसके बाद भगवान विष्णु को पीतांबर आदि से विभूषित करें. फिर आपको व्रत कथा सुननी चाहिए. इसके बाद आरती कर प्रसाद वितरण करें. सफेद चादर से ढके हुए बिस्तर पर श्री विष्णु को शयन कराना चाहिए. इन चार महीनों के लिए अपनी रुचि या इच्छा के अनुसार दैनिक व्यवहार के पदार्थों का त्याग करें.

देवशयनी एकादशी के दिन किसका त्याग करें

मीठे स्वर के लिए गुड़, दीर्घायु या पुत्र-प्राप्ति के लिए तेल, शत्रु नाश के लिए कड़वा तेल, सौभाग्य के लिए मीठा तेल, स्वर्ग की प्राप्ति के लिए पुष्पादि भोगों का त्याग अच्छा माना गया है. वहीं इस दौरान सभी प्रकार के मांगलिक कार्य न करें. बिस्तर पर सोना त्याग देना चाहिए, झूठ बोलना, मांस, शहद और अन्य दही और चावल आदि का सेवन करना, मूली, पटोल और बैंगन आदि का त्याग करना चाहिए.

देवशयनी एकादशी की तिथि और शुभ मुहूर्त

एकादशी तिथि प्रारंभ: 12 जुलाई 2019 को रात 1 बजकर 02 मिनट से.
एकादशी तिथि समाप्त: 13 जुलाई 2019 को रात 12 बजकर 31 मिनट तक.
पारण का समय: 13 जुलाई 2019 को सुबह 06 बजकर 30 मिनट से सुबह 8 बजकर 33 मिनट तक

 

Post By Shweta