Post Image

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में सभी धर्मों का उल्लेख

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को संबोधित किया। उन्होंने एक नए भारत के निर्माण के प्रण को दोहराया। देश की अखंड एकता और संस्कृति को याद किया और साथ ही भारत में बसने वाले सभी धर्मों का उल्लेख किया। सुनिए प्रधानमंत्री ने कैसे हर धर्म की खास बातों को रखा, और देश को एकसूत्र में बांधने की बात कही।

खास बातें : 

शास्त्रों में कहा गया है- अनियत कालाः प्रवृत्तयो विप्लवन्ते
सही समय पर अगर कोई कार्य पूरा नहीं किया, तो फिर मनचाहे नतीजे नहीं मिलते: प्रधानमंत्री 

देश शांति, एकता और सद्भावना से चलता है… सबको साथ लेकर चलना हमारी सभ्यता एवं संस्कृति है : प्रधानमंत्री 

I want to mention those women who have to suffer due to ‘Tripe Talaq’- I admire their courage. We are with them in their struggles: Prime Minister

सुनिए – प्रधानमंत्री का पूरा भाषण

https://www.facebook.com/narendramodi/videos/10159260625085165/

Humble Courtesy: http://www.narendramodi.in/

Post By Religion World