Post Image

Covid-19: जनता कर्फ्यू से पहले ही लोगों ने की रिहर्सल

नयी दिल्ली, 21 मार्च;  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील को ध्यान में रखते हुए लखनऊ, नोएडा और बेंगलुरु की कुछ सोसाइटी के लोगों ने उत्‍साह दिखाते हुए एक दिन पहले ही शनिवार को अपने घरों के सामने खड़े होकर खूब थाली और ताली बजाई।



सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ विडियो में देखा जा सकता है कि शाम पांच बजे किस तरह अपने-अपने फ्लैट से बाहर खड़े होकर लोगों ने जोरदार ताली और थाली बजाकर अपना आभार व्‍यक्‍त किया। पहला विडियो लखनऊ के गोमती नगर स्थित ओमेक्‍स हाइट्स सोसाइटी का है। बहुमंजिली इमारतों में मौजूद इन लोगों में बच्‍चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

वहीं, ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की गौर सिटी-2  की सोसाइटीज में महिलाओं और युवाओं ने लगातार ताली और थाली बजाकर इन लोगों ने कोरोना वायरस के खौफ के बीच अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार काम में जुटे लोगों के प्रति कृतज्ञता जाहिर की।

22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’

राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधाानमंत्री मोदी लोगों से ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील कर चुके हैं। इसके तहत, रविवार को लोगों से घरों से बाहर न निकलने का आग्रह‍ किया गया है। यह ‘जनता कर्फ्यू’ रविवार सुबह 7 से रात के 9 बजे तक चलेगा। पीएम मोदी ने देशवासियों से खास आग्रह किया है कि वह शाम 5 बजे अपने खिड़की-दरवाजों पर खड़े होकर डॉक्टरों, पुलिस वालों, मीडिया कर्मियों, सफाई कर्मियों, होम डिलीवरी करने वालों का 5 मिनट तक आभार व्यक्त करेंगे। इसके लिए ताली बजा सकते हैं, थाली बजा सकते हैं या घंटी बजा सकते हैं। राज्य सरकारों से कहा है है कि शाम 5 बजे सायरन के जरिए लोगों को इसकी सूचना भी दी जाए।
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta