Post Image

एयर इंडिया ने दी हज तीर्थयात्रियों को पवित्र जल आबे जमजम ले जाने की अनुमति

एयर इंडिया ने दी हज तीर्थयात्रियों को पवित्र जल आबे जमजम ले जाने की अनुमति

नयी दिल्ली, 11 जुलाई; एयर इंडिया ने हज तीर्थ यात्रियों को पवित्र जल जमजम ले जाने की अनुमति दे दी है. सऊदी अरब से आने वाली सभी कमर्शियल उड़ानों पर यात्री 40 किलोग्राम तक का सामान ले जा सकते है. अब एयर इंडिया ने घोषणा की है कि विशेष 5 किलो भत्ता उन हज यात्रियों को दिया जाएगा जो ज़म ज़म (पवित्र जल) लेकर जाएंगे. हालांकि, कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया की इस विशेष भत्ते को सामान भत्ते में नहीं गिना जाएगा. बता दें कि एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा था कि फ्लाइट एआई 966 और एआई 964 पर तीर्थ यात्री जमजम की केन अपने साथ ले जा सकते हैं.

इसकी  जानकारी एयर इंडिया ने खुद ट्वीट कर दी थी. कंपनी ने सुरक्षा के लिहाज से अपने लिए अपने संकरे शरीर वाले विमानों पर जमजम के डिब्बे ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस मुद्दे पर आंतरिक रूप से चर्चा की जा रही है. बता दें कि हज यात्रा करने वाले तीर्थ यात्री मक्का के जमजम कुएं से पवित्र जल लेकर आते है.

 

Post By Shweta