जल है तो कल है, संतों की नई पहल

जल है तो कल है, संतों की नई पहल

ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्थी तदनुसार दिनाँक १५ मई २०१७, गाँधी शान्ति प्रतिष्ठान, नई दिल्ली

अकाल मुक्त भारत हेतु जल साक्षरता अभियान के तहत “राष्ट्रीय जल सम्मेलन” के उद्घाटन सत्र में पूज्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज साथ में भारत के रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी स्वामी नारायण दास जी कार्यक्रम के संयोजक जलसन्त राजेन्द्र सिंह जी साथ ही देशभर से आए जल के लिए जीवन समर्पित किए कार्यकर्ता भाई ।

Post By Religion World