Post Image

9 बजे 9 मिनट पर रोशनी से नहीं पड़ेगा ग्रिड पर असर, संतों ने किया आह्वान

9 बजे 9 मिनट पर रोशनी से नहीं पड़ेगा ग्रिड पर असर, संतों ने किया आह्वान

केन्द्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने ये साफ किया है कि रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें बंद करने से किसी भी ग्रिड पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश से ये अपील की थी कि देश के सेवाकर्मियों को आभार देने के लिए आप रात नौ बजे दिया, मोमबत्ती या मोबाइल की लाइट जलाएं।

प्रधानमंत्री ने इस आह्वान को मजबूती देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का एक पुराना वीडियो भी ट्वीट किया।

देश के सभी लोगों ने इस प्रयास से जुड़ने का मन बना लिया है। संत समाज ने भी सभी से इसकी अपील की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने नौ बजे, नौ मिनट की इस अपील के संग ही सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने को कहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मेरी एक और प्रार्थना है, कि इस आयोजन के समय किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है. रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाज़े, बालकनी से ही इसे करना है. सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है. सोशल डिस्टेंसिंग को किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है. कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है.

Post By Religion World