Post Image

फिलिस्तीन अदालत में रमजान में तलाक पर लगाया बैन

फिलिस्तीन, २९ मई; फिलिस्तीन के इस्लामी न्यायालय के प्रमुख ने रमजान के महीने में तलाक पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. फिलिस्तीनी इस्लामी अदालत के प्रमुख महमूद हबाश ने जजों से कहा ही की रमज़ान के महीने में वे तलाक न दें.
उन्होंने कहा, रमज़ान में लोग रोज़ा रखते हैं, भोजन से दूर रहते हैं और इस वजह से इस हालात में वेह कोई भी फैसला लेने में सक्षम नहीं होंगे. इसलिए इस तरह की अपीलों और फैसलों पर न्यायाधीश रमजान के बाद विचार करेंगे.
अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार अल्हबश ने यह फैसला पिच्च्ले वर्षों के अनुभवों को लेकर किया है. इतना ही नहीं उन्होंने रमजान में बढ़ते तलाकों का कारण रोज़ा ही नहीं धूम्रपान की आदत भी बताई है.उन्होंने कहा जिन लोगों को धूम्रपान की आदत होती है उन्हें रोज़े की वजह से इससे दूर रहना पड़ता है और तनाव एवं उलझन की वजह से वे ऐसे कठोर फैसले ले लेते हैं.
फिलिस्तीनी अधिकारीयों के मुताबिक २०१५ में गज्जा पट्टी और पश्चिमी तट के जहाँ पचास हज़ार विवाह पंजीकृत किये गए वहीँ आठ हज़ार से ज्याद तलाक पंजीकृत किये गए.

Post By Religion World