Post Image

प्रयागराज कुम्भ में पुलवामा के वीर शहीदों और घायल सैनिकों की मंगल कामना के लिए भव्य यज्ञ

प्रयागराज कुम्भ में पुलवामा के वीर शहीदों और घायल सैनिकों की मंगल कामना के लिए भव्य यज्ञ

पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज, जगदगुरु रामानुजाचार्य डॉक्टर स्वामी राघवाचार्य जी महाराज अयोध्या, महंत स्वामी राधा माधव दास श्री निम्बार्क आश्रम प्रयागराज, स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज जी, रामदेव दंडी स्वामी जी महाराज जी, स्वामी रामानंद दंडी जी महाराज जी, जगदगुरु रामानुजाचार्य श्री वसुदेवाचार्य जी महाराज (विद्या भास्कर जी महाराज) के सानिध्य में अखण्ड भारत मिशन एवं विश्व शांति सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रयागराज कुम्भ शान्ति सेवा शिविर में जम्मू-कश्मीर पुलवामा के आतंकी हमले में देश के वीर शहीदों की आत्मा की शान्ति और घायल सैनिकों की मंगल कामना के लिए आज प्रयागराज कुम्भ में भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया और शहीदों की श्रद्धांजलि के लिए आहुति भी डाली गई।

प्रयागराज कुम्भ में आयोजित इस भव्य शांति यज्ञ में आचार्य इंद्रेश जी,आचार्य चन्द्र प्रकाश जी,भोला सिंह जी ,एस पी श्रीवास्तव जी,कुलदीप सिंह जी,अन्तरिक्ष शुक्ला जी,एच०पी० अग्रवाल जी,राजेश सिंह बड़ोदरा जी,राज किशोर जैन जी,संतीश गर्ग आगरा जी,वीर शर्मा जी,सुरेश चंद्र गोयल जी,सुरेश जांगिड़ जी,रंजीत सिंह जी,महेंद्र पटेरिया जी,गोपाल स्नेही जी की मौजूदगी रही।

साथ ही महाराज श्री द्वारा तीर्थो के राजा प्रयागराज में शहीदों के लिए दी हुयी श्रद्धांजलि के महत्व के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की त्रिवेणी संगम में माँ गंगा शहीदों की आत्मा को शान्ति देगी और उन्हें स्वर्गवास प्राप्त होगा। साथ ही दुश्मनो के जीवन में ऐसी अशांति फैलेगी जिससे उनकी आने वाली पीढ़ी भी ग्रषित होगी।

यज्ञ में सम्मिलित सभी संत महापुरुषों ने मोदी सरकार से पाकिस्तान की इस कायराना हरकत पर कड़ा कदम उठाने का निवेदन भी किया गया। साथ ही आज सप्तम दिवस की राम कथा के उपरान्त शाम को इस आतंकी हमले के विरोध में (नागवासुकी से हर्षवर्धन मार्ग पूर्वी पट्टी, सैक्टर 13) से गंगा घाट तक एक विशाल कैण्डिल मार्च भी निकाला गया।

Post By Religion World