Post Image

विश्व पर्यावरण दिवस : यहाँ पौधों को बचाने के लिए निकलती है खास एंबुलेंस

बागपत, 5 जून;  संकट के इस दौर में प्रकृति को बचाने के  लिए भी अनूठी पहल की गई है। लॉकडाउन को देखते हुए  उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हरित प्राण एंबुलेंस बनाई गई ताकि पौधों को पानी दिया जा सके । इसके लिए रोजाना सड़कों पर घूमकर पेड़-पौधों को पानी दिया जाता है।



बड़ौत का हरित प्राण ट्रस्ट पेड़-पौधों को बचाने में जुटा है। ट्रस्ट से जुड़े लोग हरित एंबुलेंस के जरिए  पेड़-पौधों को खाद पानी के साथ कीटनाशक का छिड़काव कर रहे है। ट्रस्ट जिले में अब तक एक लाख पौधों का वितरण भी कर चुका है।

यह भी पढ़ें-World Environment Day 2020 : UNEP-URI के आह्वान पर जुटे सर्वधर्म के संत, रिलीजन वर्ल्ड करेगा लाइव प्रसारण

बड़ौत निवासी ट्रस्ट के अध्यक्ष डाक्टर दिनेश बंसल ने करीब पांच वर्ष पूर्व उन्होंने उनके पास इलाज कराने आने वाले लोगों को एक पेड़ देने का कार्य शुरू किया था और बाद में कुछ चिकित्सकों व शिक्षकों के साथ मिलकर हरित प्राण ट्रस्ट शुरू की शुरुआत की।

पांच साल में एक लाख से अधिक पौधे मरीजों को दिए है। किसी मरीज का पौधा खराब होने पर उसे दूसरा पौधा दिया जाता है।



चिकित्सालय से जिसे भी पौधा दिया जाता है, उसका नाम, पता एबं मोबाइल नंबर रजिस्टर में अंकित किया जाता है। ट्रस्ट की ओर से समय-समय पर फोन के माध्यम से पौधे के बारे में जानकारी ली जाती है। व्हाट्सएप पर भी पौधे के फोटो मंगवाए जाते है।

[video_ads]

You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta