Post Image

Self Enquiry Meditation: आंतरिक स्वतंत्रता और शांति प्रदान करता है आत्म विचार ध्यान

Self Enquiry Meditation: आंतरिक स्वतंत्रता और शांति प्रदान करता है आत्म विचार ध्यान

सेल्फ इन्क्वायरी अर्थात आत्म विचार.यानि स्वयं की खोज करना.  स्वयं को जानने के लिए हमारे ऋषि मुनियों ने काफी प्रयत्न किये है और 20वीं सदी के भारतीय ऋषि रमन महर्षि ने इसका विस्तार किया. आई एम योग, प्राणायाम और ध्यान का एक सरल संयोजन है जिसके लिए आपको दिन के केवल 20 मिनट ही देने होंगे. यह आधुनिक दिनों के लिए ध्यान की एक तकनीक है.यह तकनीक पारंपरिक संश्लेषण और समय परीक्षाक्षित है जो वर्तमान मानसिक परिस्थितियों के लिए अनुकूल है.यह समय की पाबंदी होने वाले आधुनिक व्यक्ति की जरुरत है.ध्यान मन की विशेष कला है.जिस तरह से हम अपने चारों ओर की दुनिया को पूरी तरह समझते हैं, वह हमारे दिमाग पर निर्भर करता है। यदि हम हमारी खुशी की खोज करना चाहते है तो हमारे पास दो विकल्प हैं– पूरे विश्व को बदल दे जिससे कि सब कुछ ठीक वैसे ही हो जाए जिस तरह हम चाहते हैं या फिर हमारे मन को बदल दे जिससे कि हम खुश और शांतिपूर्ण तरीके से रह सकें.अब यह बात तो तय है की हमारा दुनिया पर कोई कंट्रोल नहीं है, इसलिए हमें खुद को बदलना होगा.इस प्रक्रिया में ध्यान हमारी मदद कर सकता है.

आइये जानते है आत्म विचार ध्यान (Self Enquiry Meditation) के बारे में.

यह भी पढ़ें-Meditation to cure Depression: अवसाद को दूर करने के लिए करे ध्यान

आत्म मनन ध्यान करने की विधि

  • सबसे पहले एक आसन पर आराम पूर्वक बैठ जाए, साथ ही पुरे ध्यान के दौरान तनावहीन और निश्छल होकर बैठे रहे.
  • इसके बाद अपने कंधो के चारो ओर एक ऊनी वस्त्र डाल सकते है.
  • हाथ चिन मुद्रा (ज्ञान मुद्रा) में घुटनों और जांघो पर रहे.
  • अब आंखे बंद कर ले.साथ ही चेहरे कि मांसपेशियों, विशेषकर आँख ,पलकों और मस्तक को तनावहीन रखे.
  • जैसे ही आप सचेत रहते हुए कोहनियों, पेट, निचले जबड़े और मस्तक को तनाव मुक्त करते हैं, शरीर को गहनता प्राप्त होती है.
  • जब ये “मुख्य बिंदु” तनावमुक्त हो जाते हैं, तब बैठने की पूरी स्थिति तनावहीन हो जाती है.
  • इस स्थिति में करीब 5 मिनट तक रहें.इस दौरान अपने विचारों और भावनाओं को शान्त रखे.
  • ॐ का उच्चारण करें और संबद्ध व्यायाम स्तर के मुताबिक ध्यान व्यायाम का अभ्यास करें.

यह भी पढ़ें-OM Meditation : क्या है ॐ ध्यान (मेडिटेशन) और उसके लाभ

ध्यान-व्यायाम समाप्त करने हेतु 

  • ॐ उच्चारण करते हुए हथेलियों को जोर से रगड़ें और उनको चेहरे पर रखें और चेहरे की मांसपेशियों को गर्म करें.
  • तब तक धड़ को आगे झुकाएं जब तक कि मस्तक फर्श को स्पर्श न कर ले. आराम के साथ हाथों को सिर के समीप फर्श पर रखें .
  • अब चेहरे की मांसपेशियों में रक्त के प्रवाह को महसूस करें.थोड़ी देर के लिए इसी स्थिति में बने रहें.इस प्रकार लगातार बैठे रहने से आपका प्रयास सफल होता है और सिर में अच्छी तरह से रक्त की पूर्ति होती है.
  • अब धीरे से बिल्कुल सीधे हो जाएं और आँखे खोल लें.ध्यान पूरा हुआ.
  • इसे प्रारम्भ में 10 से 20 मिनट, बाद में 30-60 मिनट करे, साथ ही ध्यान में आपकी सांसे सामान्य ही रहनी चाहिए.

फोटो सौजन्य-Yoga in Daily Life,Pintrest

Post By Shweta