Post Image

जानिए कहां और कैसे मनाई जाती है रंगभरी एकादशी, इस तरह करें पूजा

जानिए कहां और कैसे मनाई जाती है रंगभरी एकादशी, इस तरह करें पूजा

आज 26 फरवरी को रंगभरी एकादशी मनाई जा रही है. लेकिन रंग एकादशी का आनंद आपको वाराणसी में ही देखने को मिलेगा. इस एकादशी को आमलकी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन आवंले के पेड़ की पूजा की जाती है. इस एकादशी के दिन बाबा विश्वनाथ को दूल्हे की तरह सजाया जाता है. कहा जाता है इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती शादी के बाद पहली बार काशी आए थे. इसी कारण से काशी में होली से पहले जश्न शुरू हो जाता है. रंगभरी एकादशी के दिन काशी विश्वनाथ को सजाया जाता है और इसके बाद शहर में घुमाया जाता है. माना जाता है बाबा विश्वनाथ भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए उनके बीच जाते हैं इस दिन से काशी में होली की शुरूआत होती है. हर साल बाबा विश्वानाथ का भव्य श्रृंगार रंगभरी एकादशी और महाशिवरात्रि के दौरान किया जाता है. कहा जाता है रंगभरी एकादशी से शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. इसके साथ ही जिन लोगों के घरों में सूतक के कारण त्योहार रुके होते हैं इस एकादशी के बाद उन त्योहारों को किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-बसंत पूर्णिमा मुहूर्त, पूजा विधि, इतिहास और कथा

कैसे मनाई जाती है रंग भरी एकादशी

बाबा विश्वनाथ की प्रतिमा को अच्छे से सजाकर घुमाया जाता है. लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं. साथ ही शिव पार्वती से जुड़े कार्यक्रम किए जाते हैं. लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हैं.

यह भी पढ़ें-लट्ठमार होली : बरसाना और नंदगांव की अनोखी होली : क्या और कैसे खेली जाती है Lathmar Holi?

पूजा करने की विधि

सुबह जल्दी उठकर नहाकर शिव-पार्वती की पूजा करें. शिव-पार्वती को गुलाल अर्पित करें. इसके बाद भगवान शंकर को बेलपत्र, दूध और भांग चढ़ाएं.

=========================================================================

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta