Post Image

वृन्दावन, वैदिक यात्रा सेवक-संघ के कार्यकर्ताओं की आपातकालीन राहत-सेवा

जलगाँव ,20 मई;  लॉक डाउन के पहले दिन से ही श्रीधाम वृन्दावन तथा उसके आसपास के क्षेत्र में भागवत सेवा संस्थान के सौजन्य से वृन्दावन, वैदिक यात्रा सेवक-संघ के कार्यकर्ता आपातकालीन राहत-सेवा में निरन्तर अपनी सेवा चल रहे हैं ।

वृन्दावन, वैदिक यात्रा सेवक-संघ के कार्यकर्ता आपातकालीन राहत-सेवावर्तमान में अनेक लोग अपने-अपने कार्यक्षेत्र को छोड़कर अपने घर की रवाना हो रहे हैं और भूख-प्यार से श्रमित होकर भी वे जल्द से जल्द अपने घर पहुँचना चाहते हैं ।

यह भी पढ़ें-वैदिक यात्रा परिवार ने कोरोना आपदा के वक्त की जीव और मानव सेवा

वृन्दावन, वैदिक यात्रा सेवक-संघ के कार्यकर्ता आपातकालीन राहत-सेवा

वृन्दावन, वैदिक यात्रा सेवक-संघ के कार्यकर्ता आपातकालीन राहत-सेवा

वृन्दावन, वैदिक यात्रा सेवक-संघ के कार्यकर्ता आपातकालीन राहत-सेवाऐसे में मुम्बई-पुणे हाइवे से आते हुए एवं यूपी, झारखण्ड, बिहार को जाने वाले मज़दूर आदि राहगीर, जो अपने कार्यक्षेत्र से अपने घर की ओर निकले हुए हैं, उनके लिए सूखा-नाश्ता या दाल-चावल, खिचड़ी आदि की सेवा महाराष्ट्र प्रान्त के जलगाँव, वैदिक यात्रा परिवार सेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है । यह सेवा पूज्य गुरुजी की प्रेरणा से ही सम्भव हो पाई है ।

[video_ads]

You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta