Post Image

वैदिक यात्रा परिवार के माध्यम से भागवत सेवा संस्था ने बाँटे भोजन-पैकेट के साथ मास्क व साबुन

वैदिक यात्रा परिवार के माध्यम से भागवत सेवा संस्था ने बाँटे भोजन-पैकेट के साथ मास्क व साबुन

वृंदावन। भागवत सेवा संस्था वृंदावन के द्वारा आज 1150 लोगों को भोजन के पैकेट के साथ-साथ, 500 मास्क व 500 साबुन वितरित किए गए । साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के प्रयोग व बार-बार साबुन से हाथ धोने के लाभ बताए गए।

देश में कोरोना वायरस के कारण लोगों को सुरक्षित व स्वस्थ रखने की श्रृंखला में संस्था के लोगों द्वारा पर्यटक सुविधा केंद्र के पास गाँव अलहपुर, छटीकरा, चैतन्य-विहार, बिरला मंदिर, कृष्णा नगर ( मथुरा ) में लोगों को धैर्य व संयम से रहने को कहा। भागवताचार्य श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री “श्रीकन्हैयाजी” ने कहा कि भैया! इस आपातकाल में कोई भी व्यक्ति जो सामग्री ले रहा है, वह स्वंय को असहाय व अकेला महसूस न करे और जो दे रहा है, वह भी अहंकार न करे। क्योंकि न लेना वाला कोई है और न देने वाला। स्वयं श्रीराधामाधव युगलविहारी सरकार ही सबके कर्ता हैं और प्रत्येक व्यक्ति केवल निमित्त मात्र है। विपत्ति के समय सभी को प्रार्थना पूर्वक धैर्य धारण करते हुए मानव धर्म का निमित्त रूप से पालन करना चाहिये ।

उन्होंने कहा कि बृजवासी सीधे-सज्जन-उदार व धर्म प्रेमी हैं। उनके संकल्प व श्रीकिशोरी की कृपा से हम कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे। हमें केवल ईमानदारी से शासन व प्रशासन के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए सजग रहना होगा। भोजन वितरण में देवेंद्र शर्मा ,जगदीश गोवला, विश्वास शर्मा, प्रेमशंकर पाण्डे, शुभम तिवारी आदि का सहयोग रहा ।

Post By Religion World