Post Image

2020 तक वैष्णो देवी मंदिर का होगा अपना आपदा प्रतिक्रिया बल

2020 तक वैष्णो देवी मंदिर का होगा अपना आपदा प्रतिक्रिया बल

जम्मू, 26 जून; माता वैष्णो देवी मंदिर के पास अगले वर्ष सितम्बर तक अपना आपदा प्रतिक्रिया बल होगा. यह जानकारी रविवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. इस मंदिर में प्रति वर्ष दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु आते हैं.
मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिमरनदीप सिंह ने कहा कि किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में सबसे पहले पहुंचने वाले बोर्ड के कर्मचारियों का प्रशिक्षण पंजाब में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की सातवीं बटालियन के मुख्यालय में शुरू हो चुका है.


उन्होंने बताया, ‘25 कर्मचारियों के पहले जत्थे का छह हफ्ते का प्रशिक्षण 18 मई को शुरू हुआ और यह लगभग पूरा होने वाला है. हम मंदिर का अपना आपदा प्रतिक्रिया बल बनाने के लिए 180 कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की योजना बना रहे हैं. पहाड़ी इलाके को ध्यान में रखते हुए मंदिर बोर्ड और एनडीआरएफ ने इस वर्ष की शुरुआत में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था. उनके अनुसार जिन कर्मचारियों की सेवा 15 से 20 वर्ष बची हुई है और जो तंदुरूस्त हैं, उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. इन कर्मचारियों में सुरक्षा, चिकित्सा एवं सहयोग शाखा, सफाईकर्मी, रिसेप्शनिस्ट, सेल्समैन और खानपान सेवा शाखा के लोग शामिल होंगे.

 

Post By Shweta