Post Image

आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, इन बातों का जरूर रखें ख्याल

साल 2020 का आखिरी चंद्र ग्रहण आज लगने जा रहा है. इस बार चंद्र ग्रहण कार्तिक पूर्णिमा के दिन पड़ रहा है . इस बार लगने वाला यह चंद्र ग्रहण उपछाया होगा. हिन्दु धर्म में चन्द्र ग्रहण एक धार्मिक घटना है जिसका धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व है.



इस बार लगने वाला यह ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, उपछाया चंद्र ग्रहण के कारण इस बार सूतक काल मान्य नहीं होगा.

ग्रहण में  बरतें सावधानियां

ग्रहण में घर के मंदिरों के कपाट बंद कर देना चाहिए. ताकि भगवान पर ग्रहण का असर ना हो सके.

इस दौरान स्त्री-पुरुष को शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए. ग्रहण के दौरान शारीरिक संबंध बनाने से गर्भधारण में संतान पर बुरा असर पड़ता है.

सूतक लगने पर और ग्रहण के दौरान सबसे ज्यादा नकारात्मक शक्तियां हावी रहती हैं. ऐसे में कभी भी श्मशान घाट में नहीं जाना चाहिए.

सूतक लगने पर किसी भी तरह का कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए. ग्रहण में किया गया कोई भी शुभ कार्य सफल नहीं होता.

ग्रहण के दौरान बाल और नाखून काटने से बचना चाहिए. इसके अलावा न तो कुछ खाना चाहिए और न ही खाना बनाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-गुरुनानक जयंती: सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव की जयंती आज

ग्रहण के बाद करें ये काम

चंद्रमा से संबंधित मंत्रों का जाप करना चाहिए.

स्नान कर नए कपड़े पहनने चाहिए.



घर में गंगाजल डालकर शुद्धि करना चाहिए.

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta