Post Image

तिरुपति मंदिर: एक दिन में आया 25 लाख से ज्यादा दान

तिरुपति, 10 जून; 83 दिन के लॉकडाउन के पश्चात तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम 8 जून से श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु खोल दिया गया . सोमवार को हुंडी संग्रह के तौर पर मंदिर ने 25.7 लाख रुपये प्राप्त किए.



शुरुआती तीन दिन मंदिर केवल यहां के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के लिए थे. इसके बाद से मंदिर को 11 जून से आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा. जिसके बाद सभी भगवान बालाजी के दर्शन कर सकेंगे.

बता दें कि इससे पहले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम खोले जाने से पहले काउंटरों पर टिकटों की बिक्री के पहले दिन राज्य भर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गई थीं.

सवेरे 8 बजे से टिकट की बिक्री राज्य के सारे काउंटर पर चालू की. 11 तारीख के टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए थे, जिसके बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने 12 तारीख के टिकट बेचने का भी फैसला किया था. मंदिर प्रशासन के अनुसार मंगलवार तक 9 हजार टिकट बेचे जा चुके थे.

यह भी पढ़ें-जगन्नाथपुरी: रथयात्रा में शामिल होने वाले पुजारी और पुलिसकर्मी रहेंगे होम क्वारंटाइन

इन नियमों का करना होगा पालन

दर्शन हेतु आये श्रद्धालुओं को सभी नियमों का पालन करना होगा.  श्रद्धालुओं को मास्क पहनने होंगे और कतार में लगने से पहले सैनेटाइज करना जरूरी होगा. टीटीडी  ने मंदिर परिसर को स्पर्श-मुक्त परिसर में बदल दिया है.

जब तीर्थयात्री दर्शन लाइनों में आएंगे, तो उन्हें किसी भी चीज के लिए कहीं भी छूने की जरूरत नहीं होगी.

भक्तों को दर्शन लाइनों में कम से कम 5-6 फीट का अंतर बनाए रखना होगा. मंदिर खुलने के बाद की कुछ फोटो भी सामने आई हैं, जिनमें भक्त तिरुपति बालाजी मंदिर में अपने बाल दान करते हुए दिखाई दे रहे हैं.



कोविड-19 महामारी के चलते तिरुपति मंदिर 20 मार्च से बंद था. बता दें कि तिरुपति मंदिर को देश के सबसे अमीर मंदिर निकायों में से एक माना जाता है. हर महीने औसतन 200 करोड़ रुपये का राजस्व यहां मंदिर के पास आता है. जो लॉकडाउन के बाद से बंद हो गया था.

[video_ads]

You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta