Post Image

हरिद्वार कुंभ आने के लिए श्रद्धालुओं पर कोई रोक नहीं- तीरथ सरकार

हरिद्वार, 14 मार्च; उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि हरिद्वार कुंभ स्नान के लिए आने वाले यात्रियों पर किसी तरह की रोक नहीं होगी.  सरकार यात्रियों को लाने और ले जाने के लिए अतरिक्त बसों का भी इंतजाम करने जा रही है. उन्होंने कुंभ के लिए शंकराचार्यों और अखाड़ों को भूमि उपलब्ध कराने को कहा है.



शनिवार देर शाम सीएम आवास स्थित कैंप ऑफिस में कुंभ मेला समीक्षा बैठक में सीएम तीरथ रावत ने कहा कि कुंभ 12 वर्ष के बाद आयोजित होता है, इसलिए हर कोई इस दौरान गंगा में स्नान करना चाहता है. कुंभ के प्रति देश -विदेश के करोड़ों लोगों की आस्था भी जुड़ी है. इसलिए कुंभ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालु को किसी तरह की परेशानी न हो. सीएम ने कुंभ क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत के साथ ही सड़कों पर पड़ी निर्माण सामग्री को तुरंत हटाने को कहा.

यह भी पढ़ें-वृंदावन शाही स्नान: शनि अमावस्या पर वैष्णव कुंभ मेला में उमड़ा आस्था का सैलाब

मुख्यमंत्री ने कुंभ मेले में आने वाले शंकराचार्यों और अखाड़ों को भूमि उपलब्ध कराने के साथ उन क्षेत्रों में जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने कहा कि कुंभ के लिए यदि अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जानी हो तो उसका प्रस्ताव दो दिन के अंदर शासन को उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने विभागीय सचिवों को व्यक्तिगत रूप से कुंभ कार्यों की समीक्षा के साथ ही स्थलीय निरीक्षण के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाली शाही स्नानों में शिवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं से भी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की जाए.

हरिद्वार कुंभ में मानकों का पालन जरूरी

कुंभ को लेकर यह डर बना हुआ था कि बिना कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के कुंभ में नहीं जा सकते, यदि गए तो क्या होगा? इसलिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कोविड का पालन किया जाए, लेकिन लोगों के आने जाने पर रोक न लगाई जाए.

सीएम ने कहा कि सरकार यात्रियों को लाने और ले जाने के लिए अतिरिक्त बसों का भी इंतजाम करेगी. इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि कुंभ मेले के लिए 661 करोड़ के 203 निर्माण कार्य किए जा चुके हैं.



मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं और आईजी संजय गुंज्याल ने सुरक्षा व्यवस्था पर प्रस्तुतिकरण दिया. बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश, डीजीपी अशोक कुमार, प्रमुख सचिव आनंदवर्द्धन, आरके सुधांशु, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, राधिका झा, दिलीप जावलकर, सौजन्या, आयुक्त रविनाथ रमन प्रमुख रूप से शामिल हुए.

यह भी पढ़ें-वृन्दावन कुंभ मेला: हरिद्वार महाकुम्भ से पहले वृंदावन में लगेगा “कुम्भ मेला”

यह भी पढ़ें-महाशिवरात्रि पर महाकुम्भ मेले में पहले शाही स्नान में मुख्यमंत्री ने किया संतों का स्वागत

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta