Post Image

ब्राजील में तैयार हो रही दुनिया की सबसे विशालकाय ईसा मसीह की मूर्ति

रियो डी जेनेरियो, 12 अप्रैल;  ब्राजील ईसा मसीह की दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति बना रहा है। रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के एनकांटाडो में 2019 में शुरू हुए इस मूर्ति की ऊंंचाई लगभग 141 फीट (लगभग 43 मीटर) है।

रियो डी जनेरिया में रियो डी जनेरिया क्राइस्ट द रिडीमर स्टेच्यू को पीछे छोड़ देगा, जिसकी ऊंचाई 38 मीटर है। एक हाथ से दूसरे हाथ के छोर की लंबाई लगभग 118 फीट है।

यह भी पढ़ें-हरिद्वार कुंभ: निरंजनी अखाड़ा करेगा सबसे पहले शाही स्नान

स्टेच्यू के सीने में एक ग्लास की खिड़की दी जाएगी, जिससे कि बाहर के नजारे को देखा जा सकता है। इसमें एक स्टील के फ्रेम का इस्तेमाल किया जा रहा है।

मूर्ति के सिर का वजन लगभग 40 टन होगा, जिसे बनाने में लगभग तीन महीने लगेंगे। इस स्टेच्यू का डिजाइन स्थानीय पादरी ने किया है। इस स्टैच्यू का निर्माण इस साल के अंत तक किया जाना है।

इस सप्ताह स्टेच्यू में सिर और दोनों बाहें जोड़ी गई हैं। स्टेच्यू में एक लिफ्ट भी लगाई जाएगी।

Post By Shweta