Post Image

भूमि पूजन की घडी नज़दीक, स्वामी रामदेव ने कहा आज के दिन को ऐतिहासिक

जैसे-जैसे राम मंदिर के भूमिपूजन की घड़ी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे अयोध्यावासियों का उल्लास और उत्साह बढ़ता जा रहा है. आम लोग हों या साधु संत, सभी इस पल को लेकर आह्लादित हैं. अयोध्या में सभी ओर जश्न का माहौल है. पूरी अयोध्या नगरी को त्रेतायुग की थीम पर सजाया गया है. जिधर देखें उधर खुशी का माहौल है. यहां का हर एक व्यक्ति राममय दिख रहा है. रामभक्त रामधुन में मग्न दिख रहे हैं. भूमि पूजन से पहले पूरी अयोध्या सज-धज कर तैयार है.

भूमि पूजन को देखते हुए साधु संतों का उत्साह देखते ही बन रहा है. योग गुरु स्वामी रामदेव इस विषय में कहते हैं, ” यह एक ऐतिहासिक दिन है.और इस दिन को आजीवन याद रखा जायेगा. मुझे पूरा विश्वास है की राम मंदिर के निर्माण के चलते ही पूरे भारत वर्ष में राम राज्य स्थापित हो जायेगा. ”

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1290837466421714945

इसी बीच अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में सैनीटाईजेशन का कार्य पूरा हो चुका है. आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूमिपूजन स्थल से पूर्व हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे.

 

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1290833356460974080

सरयू नदी के तट का यह सुन्दर दृश्य. भूमिपूजन के लिए अयोध्या नगरी को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1290819261909221376

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta