Post Image

रूस में हिंदू धर्म और भारतीयों का विरोध, धर्मगुरु ने मोदी से लगाई मदद की गुहार

रूस में हिंदू धर्म और भारतीयों का विरोध, धर्मगुरु ने मोदी से लगाई मदद की गुहार

मॉस्को, 30 नवम्बर; रूस में कुछ धार्मिक चरमपंथियों ने एक हिंदू धर्मगुरु पर हमला कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस का एक धार्मिक चरमपंथी संगठन हिंदू धर्म और भारतीयों का विरोध कर रहा है. कुछ दिन पहले इस संगठन के लोगों ने भारतीय मूल के धर्मगुरु प्रकाश जी को यह कहते हुए धमकाया कि, “रूस केवल ईसाइयों का देश है, यहां हिंदू धर्म नहीं चलेगा. यही नहीं, संगठन के लोग आए दिन उनके आश्रम में घुस आते हैं और लोगों को धमकाते हैं.

सुनिए धर्मगुरु प्रकाश जी की अपील…

बता दें कि धर्मगुरु प्रकाश जी 27 वर्षों से रूस में हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों से यह संगठन उन्हें निशाना बनाए हुए हैं. इसके चलते प्रकाश जी ने यूट्यूब पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मदद की गुहार लगाईं है. धर्मगुरु प्रकाश जी ने बताया, अलेक्जेंडर दोविर्किन नाम का शख्स हिंदू धर्म को रूस से बाहर करने की धमकी उन्हें देता है. 2 नवम्बर को वह कुछ पुलिस की वर्दी पहने लोगों के साथ उनके आश्रम में घुसा और फर्जी रेड मारी.

यह भी पढ़ें – इसाई बन चुके 153 वनवासी ने की हिन्दू धर्म में वापसी

इसके बाद जब प्रकाश जी अपने बेटे के साथ इस घटना की शिकायत करने के लिए पुलिस के पास जा रहे थे तो उन्हें कुछ लोगों ने धमकाया व उनके साथ हाथापाई भी की. गौरतलब है कि अलेक्जेंडर दोविर्किन वही शख्स है जिसने 6 माह पहले रूस में हिंदू धर्म का विरोध करते हुए भगवत गीता को आग लगाई थी.  प्रकाश जी का आरोप है कि अलैक्सजेंडर हिंदू धर्म के खिलाफ लोगों को भड़का रहा है. उसने कई संगठन भी बना रखे हैं, जो आए दिन हिन्दुओं को धमकाते हैं.

————————————————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta