Post Image

दायें करवट सोना सेहत के लिये हानिकारक 

दायें करवट सोना सेहत के लिये हानिकारक

रात को जब हम सोते है तो हम किस तरह की करवट लें यह हमें पता नहीं होता है. कभी हम दाई ओर करवट लेते है तो कभी बाई ओर तो कभी औधें मुंह ले जाते है. जिससे हमें लगता है कि आराम मिल रहा उस तरफ हम करवट करके लेट जाते है.

आपको यह बात पता है कि रात को जब हम सोते है तो हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारे इस करवट से हमारे शरीर के अंगों के साथ-साथ दिमाग में भी फर्क पडता है.

यह भी पढ़ें – आयुर्वेद या एलोपैथ – आचार्य बालकृष्ण

बाएं ओर सोने के कारण ग्रेविटी, भोजन को छोटी आंत से बड़ी आंत तक आराम से पहुंचाने में मदद करती है. जिसके कारण आपका सुबह आपका पेट आसानी से साफ हो जाता है.

हमारे शरीर में सबसे ज्यादा गंदगी हमारे लीवर और किडनियों में पाई जाती है. इसी कारण रात को सोते समय इसमें ज्यादा प्रेशर पडता है. जिसके कारण हमें एसिडिटी की समस्या हो जाती है. बाएं ओर करवट कर के सोने से ये दोनों ही अपने काम ठीक प्रकार से करते हैं. इससे ज्यादा बाइल जूस निकलता है जिससे वसा ठीक प्रकार से पचता है. साथ ही लीवर में फैट जमा नहीं हो पाता.

—————————————————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta