Post Image

षष्ठी पूर्ति समारोह : गुजरात की सांस्कृतिक परंपरा का उद्घोष  

गुजरात की सांस्कृतिक धरा पर होने वाला है एक महाआयोजन। धर्म, सेवा, ज्ञान और प्रार्थना की प्रतिमूर्ति पूज्य भाईश्री रमेशभाई ओझा जी का 60वां जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह आज से अहमदाबाद में सादगी और एक खास संकल्प के साथ मनाया जाएगा। सांदीपनी परिवार और देश के सुप्रसिद्ध भागवतकथा वाचक भाईश्री रमेशभाई ओझा को समर्पित इस आयोजन में उनके द्वारा एक संकल्प को मूर्तरूप दिया जाएगा। गुजरात की शाश्वत सांस्कृतिक परंपरा में समाजसेवा और भक्ति की छटा सदैव जीवित रही है। षष्ठी पूर्ति समारोह के माध्यम से गुजरात में हाल ही में आए बाढ़ पीड़ितों के लिए एक खास संकल्प लिया जाएगा। 

षष्ठी पूर्ति समारोह का आयोजन एक कड़ी है, जिसके जरिए सांदीपनी परिवार अपने प्रमुख पूज्य भाईश्री रमेशभाई ओझा जी के 60वें जन्मदिन पर संतों से वचनामृत का आकांक्षी है। कार्यक्रम में हर वर्ग से खास अतिथियों की मौजूदगी होगी और वे भाईश्री के जीवन में लिए गए संकल्प और समर्पण की भावना को मंच देंगे। कर्म योग, भक्ति योग और ज्ञान योग के समस्त सोपानों को जीवन में उतारने वाले दिव्य व्यक्तित्व भाईश्री के जन्मदिन का समारोह 29-31 अगस्त तक चलेगा। अहमदाबाद के जीएमडीसी हॉल में तीन दिनों तक ज्ञान की धारा बहेगी। धर्म के प्रवक्ता इस प्रवाह में देश के सभी आदरणीय संत पधारेंगे, साथ ही सामाजिक क्षेत्र की बहुत सारी गणमान्य हस्तियां पधारेंगी।

विशेष सूचना 

षष्ठी पूर्ति महोत्सव  – पूज्य भाईश्री के 60 साल पूरे होने का आयोजन। 

कब – 29-31 अगस्त, 3 बजे से रोजाना, शाम में सांस्कृतिक आयोजन 8.30-11 बजे।  

कहां –  जीएमडीसी हॉल, अहमदाबाद

——

29 अगस्त को पधारने वाले गणमान्य अतिथिगण

  • श्री वजुभाई वाला, राज्यपाल, कर्नाटक
  • श्री विजय रूपाणी, मुख्यमंत्री, गुजरात
  • श्री पुरूषोत्तम रूपाला, केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार

 

श्री कर्षण भाई पटेल, चेयनमैन, निरमा समूह

षष्ठी पूर्ति समारोह की शुरुआत आज दोपहर 3 बजे दीप प्रजवलन से होगी। साथ ही पूज्य भाईश्री के जीवन पर एक खास पुस्तिका का अनावरण होगा। पहले दिन के आयोज में एक खास सत्र रखा गया है। चले मानवता की ओर….सत्र के जरिए वक्ताओं से आज के मानव जीवन में मूल्यों के ह्रास की वजहों को समझकर उसके समाधान की कोशिश करेंगे। 

—————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Religion World