Post Image

मक्का के बाद यह मस्जिद है दूसरी पवित्र जगह

अल मस्जिद अल नबवी सऊदी अरब के मदीना में स्थित है. इस मस्जिद के बारे में कहा जाता है कि इसे पैगम्बर साहब ने बनवाया था. यह मस्जिद मदीना में मौजूद है. मक्का के बाद इसे इस्लाम में दूसरी सबसे पवित्र जगह बताया गया है. आइये आज आपको इसकी खासियत के बारे में बताते हैं.
82000 वर्ग मीटर में बनी है यह मस्जिद
“मस्जिदे नबवी” 82000 sqare मीटर में बनी दुनिया की सबसे अज़ीम मस्जिदों में से एक है. इसकी लागत 6 लाख 50000 करोड़ की है, इसमें 2014 पिलर है.

एक साथ इतने लोग पढ़ सकते हैं नमाज़
इस मस्जिद में एक साथ 8 लाख 98000 लोग नमाज़ पढ़ सकते है. यहां की ख़ास बात यह है कि हर वक़्त दुनिया से आए तकरीबन तीन लाख लोग मौजूद रहते है.
यहां है दुनिया का सबसे बड़ा छाता
यहां दुनिया का सबसे बड़ा छाता लगा है जो धूप में खुलता और शाम को बंद हो जाता है AC की बात की जाए तो अनगिनत AC लगे है मस्जिद में जो मस्जिद के हर कोने को ठंडा रखते है

अन्य इंतजाम पर भी डालिए नज़र
पानी पीने के लिए रोज़ तकरीबन 20 लाख डिस्पोजल ग्लास का इस्तेमाल होता है मस्जिद की सफाई के लिए 1800 कर्मचारी तैनात है जो 3 शिफ्ट में 24 घंटे सफाई करते है तकरीबन 50000 CCTV कैमरे लगे हुए हैं जिसकी निगरानी 1 लाख लोग करते है.
टॉयलेट की बात की जाए तो तीन मंज़िल नीचे तक तकरीबन 1 लाख लोग एक वक्त में गुसलखाने और टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकते है जो दिन में तीन बार साफ होता है. पार्किंग में एक वक्त में 2 लाख गाड़िया खड़ी की जा सकती है जो कि तीन मंज़िल ज़मीन के अंदर तक है.

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube

Post By Religion World