Post Image

वर्ष 2018 में सावन सोमवार व्रत की तिथियां

वर्ष 2018 में सावन सोमवार व्रत की तिथियां

सावन सोमवार व्रत की तारीख
(राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और बिहार)

 तारीख दिन पर्व
 28th जुलाई 2018 शनिवार सावन माह का पहला दिन
 30th जुलाई 2018 सोमवार सावन सोमवार व्रत
 06th अगस्त 2018 सोमवार सावन सोमवार व्रत
 13th अगस्त 2018 सोमवार सावन सोमवार व्रत
 20th अगस्त 2018 सोमवार सावन सोमवार व्रत
 26th अगस्त 2018 रविवार सावन माह का अंतिम दिन
सावन के सोमवार व्रत करने का तरीका
यह व्रत सुबह सूर्योदय से शुरू करके दिन के तीसरे पहर यानि सूर्यास्त  तक किया जाता है। सूर्यास्त के बाद भोजन कर सकते है। उसके पहले अनाज व नमक नहीं लिया जाता है। जहाँ तक संभव हो सूर्यास्त तक पानी, फ्रूट जूस, दूध, छाछ आदि ही लेने चाहिए। नींबू पानी सेंधा नमक व काली मिर्च डालकर पी सकते है। व्रत के समय तला – भुना सामान बिलकुल नहीं लेना चाहिए। यदि कंट्रोल न हो तो पनीर, उबला आलू, कुट्टू, सिंघाड़े या राजगिरि का आटा, साबूदाना, दही, सूखे मेवे, मूंगफली, नारियल पानी, शेक आदि में से अपनी पसंद से सिर्फ एक बार कुछ भी ले सकते है। पानी खूब पिएँ। सिर्फ तरल पदार्थ लेने से शरीर के विषैले तत्व निकल जाते है और मन व आत्मा की शुद्धि हो जाती है।
श्रावण में शिवजी की पूजा का कारण
देवी सती ने पिता दक्ष के घर में शरीर त्यागने के समय हर जन्म में महादेव को पति बनाने का प्रण लिया था। अगले जन्म में देवी ने पार्वती के रूप में जन्म लिया और सावन के महीने में निराहार व्रत करके महादेव को प्रसन्न करके उनसे  विवाह किया था। इसी वजह से सावन का महीना शिवजी को प्रिय है।  कुंवारी कन्याएं अच्छे वर के लिए और विवाहित महिलाएँ सुहाग की सलामती के लिए सावन के सोमवार का व्रत करती है। स्त्री पुरुष सभी को सावन के महीने में शिव की पूजा करने से लाभ होता है।
Post By Religion World