Post Image

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के दिन होंगे ये खास अनुष्ठान

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के दिन होंगे ये खास अनुष्ठान

अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास की तैयारियां तकरीवन पूरी कर ली गई है। देश के विभिन्न मंदिरों, तीर्थक्षेत्रों और प्रांतों से पावन जल, मिट्टी और पूजन सामग्री पहुंचने का सिलसिला हांलाकि अभी जारी है। पांच अगस्त को भूमि पूजन से पहले ही पूजन स्थल पर सावन शुक्ल पूर्णिमा तदनुसार तीन अगस्त से वैदिक आचार्यों के निर्देशन में पंचांग पूजन का शुभारम्भ किया जाएगा। ये पूजन काशी के नौ आचार्यों द्वारा किया जाएगा, इनकी संख्या पहले 21 थी, पर अब इसे केवल नौ ही रखा गया है। चार अगस्त को पुन: रामार्चा का पूजन किया जाएगा। और शिलान्या के दिन यानि पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य पूजन करेंगे, उनके साथ योगाी आदित्यनाथ और ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज होंगे।

अयोध्या के मंदिरों और आश्रमों में भी इसी के संग संग अनुष्ठान चलते रहेंगे। इस अनुष्ठान के अन्तर्गत सभी मंदिरों में श्रीरामचरितमानस का संकल्पित अखंड रामायण पाठ शुरू होगा। इसकी पूर्णाहुति चार अगस्त को होगी। पांच अगस्त को भूमि-पूजन के निर्धारित मुहूर्त पर दोपहर साढ़े 11 से साढ़े 12 बजे के मध्य हरि संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। अयोध्या में सभी धार्मिक आयोजन चरणबद्ध और एक क्रम में हो इसके लिए विहिप के लोग मंदिरों, आश्रमों और घरों से संपर्क करके उन्हें निर्देश दे रहे है।

देश के हर ओर से पावन जल और मिट्टी अयोध्या पहुंच रही है। ऐसी सूचना मिली है कि अब तक 51 नदियों व पवित्र तीर्थों की मिट्टी यहां पहुंच गयी है, जिसे कार्यालय में सुरक्षित कराया गया है। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय, रामकोट-अयोध्या में आठ अलग-अलग सांगठनिक प्रांतों से मिट्टी व जल भेजा गया। इन प्रांतों में मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, असम, मध्य भारत, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक व बंगाल शामिल है।

@religionworldin

[video_ads]

[video_ads2]

Post By Religion World