Post Image

रामायण दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मनोरंजन शो बना

नयी दिल्ली, 1 मई;  दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले प्रोग्राम ‘रामायण’ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. यह  दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मनोरंजन शो बन गया है.



दर्शकों की मांग पर दूरदर्शन पर रामायण शो कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ था. यह शो 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मनोरंजन शो बन गया है. इसका प्रसारण  सुबह 9 और रात को 9 बजे दूरदर्शन पर हो रहा है.

यह भी पढ़ें-सीता नवमी 2020 : कब है सीता नवमी, जानिए तिथि एवं मुहूर्त

रामायण के री-टेलीकास्ट को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. यही वजह है कि ये शो दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन गया है. पहले पीआईबी ने ट्वीट कर लिखा था कि दूरदर्शन पर इसके री-टेलीकास्ट ने हिंदी जीईसी (जनरल एंटरटेनमेंट चैनल) शो कैटिगरी में 2015 के बाद से अभी तक की हाईएस्ट रेटिंग पाई है.

रामायण एक बार फिर लोगों के दिलों में बस गई है.बता दें की जब देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लॉकडाउन का ऐलान हुआ तो दूरदर्शन ने रामायण और महाभारत समेत कई पुराने, परंतु अत्यंत लोकप्रिय रहे धारावाहिक शुरू करने का फैसला लिया.



28 मार्च से रामानंद सागर निर्देशित रामायण को दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर दिखाया जाने लगा. रामायण का सुबह 9 और रात को 9 बजे दूरदर्शन पर प्रसारण हो रहा है.

You can send your stories/happenings here : info@religionworld.in

 

Post By Shweta