Post Image

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे कोरोना वायरस पर मन की बात

नयी दिल्ली, 29 मार्च ;  कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन मोड में जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपना मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पेश करेंगे। उन्होंने रविवार के रेडियो कार्यक्रम के लिए ट्विटर पर विचार मांगे।



पीएम मोदी स्वास्थ्य, स्वच्छता और कोरोनावायरस पर करेंगे बात

सूत्रों के अनुसार, प्रधान मंत्री कोरोनावायरस योद्धाओं ‘डॉक्टरों, नर्सों, पुलिस कर्मियों’ जो फ्रंटलाइन पर हैं, के लिए ‘मन की बात’ का एक खंड समर्पित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-कोरोना से फाइट: कोरोना को हराने के लिए मदद के लिए आगे आये यह दिग्गज

लॉकडाउन के बाद पहली बार ‘मन की बात’

देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार रविवार को अपना मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पेश करेंगे। ट्विटर पर पीएम मोदी ने अपने रविवार के कार्यक्रम के बारे में संकेत दिया।



उन्होंने ट्वीट किया, ’29 मार्च को ‘मन की बात’ होगी। कार्यक्रम के लिए आपके सुझाव सुनना पसंद करेंगे। अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या MyGov और NaMo App पर अपने इनपुट्स साझा करें।’

बता दें कि 24 जनवरी की रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोराेना वायरस को लेकर राष्ट्र के नाम टेलीविजन के जरिए संबोधन किया था। इस दाैरान पीएम मोदी ने कहा था कि जानलेवा वायरस से बचाव का सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र तरीका है। इसके लिए 21 दिनों यानी कि 14 अप्रैल तक पूरा देश लाॅकडाउन किया जा रहा है।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta