Post Image

पतंजलि योगपीठ में “साधु स्वाध्याय संगम”

Patanjali Yogpeeth, Haridwar में शीर्ष विद्वतजनों के साथ धर्म, देश व समाज के विभिन्न ज्वलंत विषयों पर आधारित पंचदिवसीय संगोष्ठी व परिचर्चा “साधु स्वाध्याय संगम” का आयोजन हो रहा है। साधु स्वाध्याय संगम, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में आज 7 सितंबर से 11 सितंबर तक जारी रहेगा।

संतों के इस संगम में आचार्य सभा के गणमान्य सदस्यों, स्वामी गोविंददेव गिरी जी महाराज, स्वामी परमात्मानंदजी महाराज, स्वामी विश्वेश्वरानंदजी महाराज और देश के कई आश्रमों से सैकड़ों संतों शामिल हो रहे हैं। आचार्य सभा और पतंजलि योगपीठ के साझा पहल पर ये आयोजन पहली बार किया जा रहा है। योगऋषि स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने सभी संतों का पूरे भाव से स्वागत किया और संतों के संग कई सत्रों में हिस्सा लिया। पांच दिन चलने वाले इस सत्र में कई आश्रमों और गुरुजनों से जुड़े संतों को निमंत्रित किया गया है। हर दिन सुबह के सत्र में स्वामी रामदेव जी महाराज और स्वामी गोविंददेव गिरी जी महाराज योग का एक सत्र करते हैं, जिसमें दोनों संत योग की गूढ़ जानकारी प्रदान करते हैं।

Post By Religion World