Post Image

“Each one Teach one Reach Ten” 

Each one Teach one Reach Ten 

  • पर्यावरण संरक्षण की स्कूलों से हुई शुरूआत
  • नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत वेल्हम दून विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों का दल पहुुचा परमार्थ निकेतन 
  • परमार्थ गंगा आरती एवं वाटर ब्लंसिग सेरेमनी में किया सहभाग
  • स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में किया संकल्प

ऋषिकेश, 28 सितम्बर। वेल्हम दून विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों का दल परमार्थ निकेतन पहुंचा। यह स्कूल नमामि गंगे के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य कर रहा है इसी परिपेक्ष में छात्रों एवं शिक्षकों ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से मुलाकात की।

पूज्य स्वामी जी ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रेरित किया तथा शिक्षकों से चर्चा करते हुये कहा कि बच्चों का हृदय अत्यंत कोमल होता है उसमंे जैसी इबारत लिखी जाये वह उसी तरह अंकित हो जाती है। अतः पाठ्यक्रम के साथ-साथ उन्हे स्वच्छता, पर्यावरण, जल और नदियों के संरक्षण के लिये जागरूक किया जायें इससे बच्चों में जागरूकता बढ़ेगी, उनका सम्पर्क भी बढ़ेगा तथा समस्या का समाधान भी होगा। बच्चे जो कुछ स्कूल में सिखाते और करते है वही परिवारजनों को करने के लिये प्रेरित करते इससे बच्चों के साथ परिवार के सदस्य भी जागरूक होंगे। उन्होने कहा कि Each one Teach one Reach Ten अर्थात हर व्यक्ति एक को सिखाते हुये दस व्यक्तियों को इसके लिये जागृत करें।

स्वामी जी ने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम से सभी को जुड़ने की जरूरत है। उन्होने आहृवान किया की प्रत्येक स्कूल इस अभियान से अवश्य जुडे; छात्र और अध्यापक इससे जुड़ेंगे तो निश्चित ही विलक्षण परिवर्तन होगा। छात्र आने वाले कल के निर्माता है वे आज जैसा सिखेंगेे कल वैसे ही भारत का निर्माण करेंगे। इसमें शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है अतः शिक्षक अपनी जवाबदेही को समझे और छात्रों को बढ़ते हुये प्रदूषण के विषय में अवगत कराये; उन्हे समझाये की हमारे द्वारा फेंकी गयी एक पानी की बाटल या प्लास्टिक हमारे लिये तो एक है परन्तु गंगा जी के लिये; पृथ्वी के लिये तो अनेक है।

छात्रोें ने यहां पर स्वच्छता पाठ्यक्रम एवं स्वच्छता पर बनी शार्ट फिल्म, वृतचित्र के माध्यम से स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के विषय में जानकारी प्राप्त की। विभिन्न धर्मों के धर्मगुरूओं द्वारा स्वच्छता पर दिये संदेशों से छात्र अत्यंत प्रभावित हुये।
इस दल ने पूज्य स्वामी जी के साथ वाटर ब्लेसिंग सेरेमनी में सहभाग किया तत्पश्चात परमार्थ गंगा तट पर होने वाली दिव्य गंगा आरती में सहभाग किया।

Post By Religion World