Post Image

Navratri 2020 : चैत्र नवरात्रि 2020 : नौ दिन, तीन योग

इस साल नवरात्रि का खास महत्व है क्योंकि इसी दिन से शुरू हो रहा है हिंदुओं का नया सला। वैसे 25 मार्च से नवरात्रि शुरू होगा और 2 अप्रैल को नवरात्रि का आखिरी दिन होगा। ये नौ दिन पूजा-पाठ के अलावा साधना और सिद्धि का भी पर्व सरीखा होता है। मान्यता है कि देवी के नवरात्रि में हर प्रकार के शुभ कार्य संपन्न हो सकते हैं। इन खास दिनों पर लोग गृह प्रवेश और नई गाड़ियों की खरीददारी करते हैं।

चैत्र नवरात्रि 2020 के सभी नौ दिन

25 मार्च – प्रथमा तिथि,  गुड़ी पड़वा और नवरात्रि आरंभ
26 मार्च- द्वितीया तिथि, सर्वार्थ सिद्धि योग
27 मार्च- तृतीया तिथि, सर्वार्थ सिद्धि योग
28 मार्च- चतुर्थी तिथि
29 मार्च- पंचमी तिथि, रवि योग
30 मार्च- षष्ठी तिथि
31 मार्च- सप्तमी तिथि
1 अप्रैल- अष्टमी तिथि
2 अप्रैल- नवमी तिथि

चैत्र नवरात्रि का महत्व

देवी दुर्गा से जुड़ी नवरात्रि का हिंदू धर्म में काफी महत्व है। वैसे नवरात्रि साल में चार बार आती है लेकिन चैत्र नवरात्रि और आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक पड़ने वाले नवरात्रि को लाखों लोग करते हैं। हिंदू धर्म के आषाढ़ और माघ मास में गुप्त नवरात्रि भी आती है। ये साधकों के लिए खास मानी जाती है। सिद्धि साधना के लिए शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इस बार की चैत्र नवरात्रि में कई योग भी पड़ रहे हैं।

religion world navratri

चैत्र नवरात्रि 2020 पर प्रमुख योग

नवरात्रि में सर्वार्थ सिद्धि, अमृतसिद्धि और रवियोग पड़ने वाला है। ऐसा पहली बार होगा कि नवरात्रि के नौ दिनों में तीन खास योग होंगे। साधना और सिद्धि के लिए देवी की उपासना के बीच ये योग आपकी साधना के फल जल्दी देनें वाला बनाएंगे।

Post By Religion World