Post Image

खास इंटरव्यू – मोरारी बापू, प्रसिद्ध रामकथा वाचक

[vc_row][vc_column][vc_column_text title=”लोग कथा में क्यों आते हैं?”]कथा में लोग इसलिए आते हैं और घंटों तक जागृतिपूर्वक बैठते हैं, कहीं न कही कथा उसकी व्यथा को कम कर रही है और दबी हुई प्रसन्नता प्रकट करती है। केवल व्यथा बोली नहीं जा रही, वो घटती जा रही है। [/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text title=”आपने कथा करने की क्यों सोची”]

ये कोई अकस्मात नहीं है, हमारी पुरानी परंपरा में रामकथा पीढ़ियों से रही है, सब मर्मज्ञ थे रामकथा में। वक्ता के रूप में मुझे ये आशीर्वाद मिला है। खुद भी जागो और कोई जाग जाए तो कोशिश करो।

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text title=” कथा में वक्त के साथ क्या परिवर्तन आ रहे हैं”]

बहुत बहुत परिवर्तन आ रहा है। मेरी व्यास पीठ को देखिए, हर दिन वहां नूतन परिवर्तन आ रहा है, मैं पहले दो समय कथा करता था, लेकिन मुझे लगा कि छह-छह घंटे पूरा दिन बैठाना ठीक नहीं। बेहतर है कि मैं तीन या चार घंटे में एक बार कथा करु, जिससे आधा लोग दिन का और उपयोग कर सकें। रामायण का हर प्रसंग हर कोई जानते हैं, अब उनमें से कोई पात्र, कोई सूत्र
कोई प्रसंग और कथा में गाकर कथा को न्याय दे देता हूं। इसके माध्यम से सात्विक और तात्विक चर्चा करता हूं जिससे लोग गहराई में जा सकें।

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text title=”कथा के सकारात्मक प्रभाव “]कथा सुनने के बाद लोग खासकर युवक सत्य के समीप जा रहे हैं. लोग सच्चे प्रेम को समझने लगे है, मानो किसी को कहे बिना भीतर से संकल्पित होते जा रहे हैं. [/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text title=” कथाओं में क्या बहुत संसाधनों का प्रयोग हो रहा है”]जितना जरूरी है वो तो करना पड़ता है। लाउडस्पीकर की व्यस्था, दुनिया के १७० देशों में कथा जा रही है, सो लाइव टेलीकास्ट जरूरी है। पंडाल बनाना जरूरी है। मैं अनावश्यक खर्चे के पक्ष में नहीं हूं, मैं जब किसी को कथा देता हूं तो दबाव डालकर कहता हूं कि एक पैसा भी अकारण खर्चा न करें, कथा कोई रिसेप्शन नहीं है। कथा में हमारे यहां सौराष्ट्र-गुजरात से लेकर पूरे देश में भंडारा चलता है, लोगों को भोजन परोसा जाता है। कथा के साथ बहुत सामाजिक प्रवृत्तियां होती हैं, एक कथा में कई लोगों का गुजारा चलता है, कथा से कई लोगों का भौतिक और आध्यात्मिक फायदा हो रहा है। [/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text title=”क्या आप कथा करने का शुल्क लेते हैं”]नहीं मैं कथा करने का कोई शुल्क नहीं लेता, लोग मुझे लेने आते हैं बस। [/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text title=”आपकी कथा से किसी खास के जीवन में बदलाव आया हो”]इसी रविवार को मेरी बातें सुनकर नलसरोवर में विदेशों से आने वाले प्रवासी पक्षियों को कभी न मारने का संकल्प लिया। ये कथा का असर है। शिकारियों ने संकल्प लिया कि वे कभी किसी को नहीं मारेंगे। [/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text title=”कथा का भविष्य क्या है”]कथा रहेगी और टिकेगी. हरि अनंत और हरि कथा अनंता। कथा हमेशा रहेगी। [/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text title=”क्या आप कथावाचकों की कोई परंपरा बना रहे हैं, अपने बाद”]कथा स्वयंभु होती है, मेरी कोई परंपरा नहीं है। मैं प्रवाहमान परंपरा में यकीन रखता हूं। [/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Post By Religion World