Post Image

चन्द्र ग्रहण 2020: ग्रहण के बाद इन उपायों कि ज़रूर अपनाएं

5 जून, शुक्रवार को चंद्र ग्रहण लग रहा है। भारतीय समयानुसार चंद्र ग्रहण 5 जून की रात 11 बजकर 16 मिनट से शुरू होगा और 6 जून की रात 2 बजकर 32 मिनट तक रहेगा।



हालाँकि यह आंशिक चन्द्र ग्रहण है और इसका कोइ नकरात्मक प्रभाव नहीं है लेकिन फिर भी ग्रहण के बाद निम्न कार्य करने से इस चन्द्र ग्रहण के दुष्प्रभाव नष्ट हो जायेंगे-

ग्रहण समाप्ति के बाद करें स्नान

ग्रहण समाप्त होने के बाद स्वयं की शुद्धि होनी आवश्यक है। ग्रहण के प्रभावों को नष्ट करने के लिए स्नान करना चाहिए। शुद्ध जल से स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए। ऐसा करने से आपके ऊपर ग्रहण का प्रभाव शून्य हो जाएगा।

ग्रहण के बाद घर में गंगा जल  छिड़कें
ग्रहण लगने से उसकी नकारात्मक ऊर्जा भी घर में प्रवेश कर जाती है। ऐसे में घर का शुद्धिकरण भी ग्रहण के पश्चात् अवश्य करना चाहिए। पूरे घर में गंगा जल झिड़कें।

यह भी पढ़ें-5 जून 2020 को चंद्र ग्रहण : किन बातों का रखें ध्यान ?

घर के मंदिर को भी करें शुद्ध

ग्रहण के बाद घर के मंदिर में गंगा जल छिड़क कर शुद्ध करें। देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को भी गंगा जल से शुद्ध करें और इसके बाद ही पूजा करें। ऐसा करने से घर के मंदिर में व्याप्त ग्रहण की नकारात्मक छाया नष्ट हो जाएगी।

ग्रहण के बाद करें भोजन
वैसे तो ग्रहण के पश्चात ही भोजन बनाकर ग्रहण करना चाहिए। लेकिन यदि भोजन ग्रहण के दौरान बना हुआ है तो उसमें पहले तुलसी के पत्ते डालकर उसे शुद्ध करें। बच्चों-बुजुर्गों और रोगियों पर इसका प्रभाव मान्य नहीं होता है। इसलिए उन्हें समय पर भोजन खिला देना चाहिए।



गाय को खिलाएं रोटी
मान्यता के अनुसार, यह भी कहा जाता है कि ग्रहण खत्म होने के बाद गाय को रोटी खिलाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। अतः संभव हो तो ग्रहण के पश्चात् गाय को रोटी जरूर खिलाएं।

[video_ads]

You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta