Post Image

यमुना में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु, बहनों ने की भाइयों की लंबी उम्र की कामना

यमुना में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु, बहनों ने की भाइयों की लंबी उम्र की कामना

मथुरा, 21 अक्टूबर; मथुरा में यमुना के घाटों पर यम के प्रकोप से मुक्ति पाने के लिए भाई बहन ने एक साथ यमुना में स्नान किया. इस मौके पर प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे.यहां यमुना नदी में भाई बहन ने एक साथ डुबकी लगाई. यम द्वितीया के पर्व पर स्नान करने के लिए देश-विदेश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पिछले कई दिनों से मथुरा में हैं. दीपावली के तीसरे दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाता है, इसे यम द्वितीया भी कहते हैं. इस दिन बहनें भाई के मस्तक पर टीका लगाकर उसकी दीर्घायु की कामना करती हैं.मान्यता है कि इस दिन भाई बहन यमुना में स्नान करें जिसके बाद भाई बहन का तिलक करे और भोजन कराए.

यह भी पढ़ें-क्या है भाई दूज का महत्त्व और उसके पीछे की कथा

कार्तिक शुक्ल द्वितीय को भाईदूज का पर्व पूरे भारतवर्ष में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. दीवाली के त्यौहार के साथ केवल दीपमालाएं ही नहीं बल्कि अनेकों उत्सवों की मालाएं भी गुंथी हुई हैं. त्रयोदशी से लेकर कार्तिक द्वितीय तक के पांच दिन अपनी परम्पराओं के साथ प्रतिवर्ष हमारे समक्ष प्रस्तुत होते हैं. इन्हीं में से एक है- भ्रातृ द्वितीया यानि भाईदूज जो दीवाली से तीसरे दिन मनाया जाता है. पूरे भारत में मनाए जाने वाले इस पर्व को अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है. जैसे बंगाल में भाईफोटा, महाराष्ट्र में भाऊ बीज, गुजरात में भाई बीज और पंजाब में टीका आदि.

————————

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta