Post Image

माता वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से शुरू, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

जम्मू, 12 अगस्त; माता वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से शुरू होगी. सरकार ने इसकी घोषणा की है. इसके साथ ही सरकार ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. कोरोना वायरस के चलते कई तरह के नियम बनाये गए हैं. आरती तक में बैठने की परमीशन नहीं होगी. 10 साल तक के बच्चे यात्रा नहीं कर पाएंगे. यात्री माता के भवन में रात में ठहर भी नहीं पाएंगे.



16 अगस्त से माता वैष्णो देवी यात्रा शुरू हो जाएगी.
सीमित संख्या में घरेलू श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए परमीशन मिलेगी.
रात के समय भवन मार्ग पर यात्रा बंद रहेगी.
10 साल से कम आयु के बच्चे फिलहाल यात्रा नहीं कर सकेंगे.
यात्रा के दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा. इसके बिना यात्रा नहीं कर पाएंगे.
सुबह-शाम माता के भवन में होने वाली दिव्य आरती में श्रद्धालुओं को बैठने की परमीशन नहीं होगी.
माता के भवन पर श्रद्धालुओं के रात में ठहरने पर फिलहाल पाबंदी रहेगी.
30 सितम्बर तक एक दिन में अधिकतम पांच हज़ार यात्री ही दर्शन कर सकेंगे.
आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा.
मूर्तियों और पवित्र किताबों को छूने कि अनुमति नहीं होगी.

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta