Post Image

प्रयाग में माघ मेले में आज सुबह-सुबह का नजारा : खास वीडियो

प्रयाग में माघ मेले में आज सुबह-सुबह का नजारा : खास वीडियो

प्रयाग में आज सुबह सुबह श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर पावन गंगा में स्नान किया। लाखों की संख्या में दूर-दराज से आए लोगों ने कड़कड़ाती ठंड़ में अपने आराध्य देवी देवता का आराधना कर गंगा में डुबकी लगाई। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही संगम नगरी में माघ मेले की शुरूआत हो गई है। ये मेला एक महीने तक चलेगा। कुंभ मेले के समान ही इस विशाल मेले में हजारों साधु संन्यासी यहां आते है और पंड़ालों में रहकर पूजा अर्चना करते है। माघ मेले में कल्पवास की परंपरा भी सदियों से निभाई जाती है।

देखिए आज सुबह के खास वीडियो….

रिपोर्ट – सुधीर शुक्ला

ईमेल – sudhirshukla822@gmail.com

Post By Religion World