Post Image

माघ मेला 2020 के विशेष समाचार

माघ मेला 2020 की तैयारियां जोरों पर हैं। मेले की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है। आपको माघ मेले में हो रहे कार्यों से रूबरू कराने के लिए रिलीजन वर्ल्ड लेकर आया है माघ मेला 2020 के विशेष समाचार-

माघ मेले में 20 जनवरी को तय होगी राममंदिर निर्माण की तारीख

माघ मेले में 20 जनवरी को तय होगी राममंदिर निर्माण की तारीख

प्रयागराज, 14 जनवरी; राम मंदिर के निर्माण की रूपरेखा इस माघ मेला में तय हो जाएगी। इसके लिए तैयारी चल रही है। माघ मेला 2020 में लगे विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के शिविर में 20 जनवरी को केंद्रीय मार्गदर्शन मंडल की बैठक होगी। उसमें राम मंदिर के निर्माण की तारीख और ट्रस्ट से जुड़े मामले पर फैसला होगा। उस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश भर के संत महात्मा शामिल हो सकते हैं। मंथन के बाद अगले दिन इसकी घोषणा होगी।

माघ मेला क्षेत्र में विहिप के शिविर में अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल रखा गया है। इस मॉडल का अनावरण रविवार को विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस मॉडल को 1989 में कुंभ के दौरान प्रयाग में रखा गया था, उसी मॉडल का यह स्वरूप है। इसी मॉडल के आधार पर भव्य मंदिर का निर्माण होना है। उसे परिवर्तित नहीं किया जाएगा, क्योंकि उसके पत्थर 20 वर्ष से तराशे जा रहे हैं। यहां पर रखे गए मॉडल का निर्माण सीतापुर की स्वयंसेवी संस्थाओं ने तैयार किया है। मेले तक यहां आने वाले श्रद्धालु इसका दीदार कर सकेंगे।

========================================================

मकर संक्रांति स्नान पर 15 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

माघ मेले 2020 15 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवेप्रयागराज, 14 जनवरी; माघ मेला 2020 के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति पर बाहर से आने वाली भीड़ को लेकर रेलवे और सड़क परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। स्नानार्थियों की भीड़ बढ़ी तो अतिरिक्त ट्रेनें और बसें चलानी पड़ेंगी।  पौष पूर्णिमा की तरह मकर संक्रांति पर भी श्रद्धालुओं के लिए 15 ट्रेनें चलाने की तैयारी है। उत्तर मध्य रेलवे सात ट्रेनें कानपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और इटारसी के लिए चलाएगा। उत्तर रेलवे अयोध्या और फैजाबाद के लिए दो ट्रेनें चलाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे इलाहाबाद सिटी और मड़ुवाडीह के मध्य छह ट्रेन चलाएगा।

पहले स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं होने से उत्तर रेलवे की अतिरिक्त ट्रेनें प्रयागघाट पर खड़ी रह गईं। इलाहाबाद जंक्शन और इलाहाबाद छिवकी से जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में भी सामान्य यात्री गए। इलाहाबाद सिटी और मड़ुवाडीह के बीच चलने वाली ट्रेनों का भी यही हाल रहा। अफसर कहते हैं कि दूसरे स्नान पर्व पर भीड़ आएगी और स्पेशल ट्रेनों में भीड़ जाएगी।

===============================================================

माघ मेले में पैसा खत्म हुआ तो आधार कार्ड देने से मिलेगा पैसा

माघ मेले में पैसा खत्म हुआ तो आधार कार्ड देने से मिलेगा पैसा

प्रयागराज, 14 जनवरी; इस बार माघ मेले में तकरीबन सभी प्रमुख विभागों के कैंप होंगे। इसके साथ ही डाक विभाग भी अपना कैम्प श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाने जा रहा है। मेला क्षेत्र में अस्थाई इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक स्थापित किया जा रहा है। यदि किसी श्रद्धालु या कल्पवासी को मेले में रुपयों की जरूरत पड़ी और एटीएम कार्ड उपलब्ध नहीं है तो डाक विभाग उनकी मदद करेगा।

प्रधान डाकघर के प्रवर डाक अधीक्षक संजय डी अखाड़े ने बताया कि मेले में डाक विभाग अपना कैंप लगा रहा है कैंप में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भी संचालित होगा। यहां यदि किसी श्रद्धालु के पास एटीएम कार्ड नहीं है तो पैसे की आवश्यकता होने पर आधार कार्ड से पैसे लिए जा सकेंगे। यहां आधार नंबर डालते ही स्क्रीन पर बैंक डिटेल आ जाएगा, इसके जरिए उसे नकद भुगतान कर दिया जाएगा।
===============================================================

माघ मेले में भी होगा लेजर शो, होंगे कई और आयोजन

माघ मेले में भी होगा लेजर शो, होंगे कई और आयोजन

प्रयागराज,14 जनवरी; माघ मेले में भी श्रद्धालु और पर्यटक लेजर शो का लुत्फ उठा सकेंगे। इसमें गंगा अवतरण, राम कथा समेत अन्य धार्मिक कथाओं पर शो दिखाए जाएंगे। इसके लिए संस्था से वार्ता हो हो गई है। साथ ही अन्य तैयारी भी पूरी की जा रही है।कुंभ में लेजर शो मुख्य आकर्षण था। रोजाना अंधेरा होने के बाद अक्षयवट मंदिर प्रवेश द्वार के पास किले की दीवार पर इसका प्रसारण किया जाता था, जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा। इससे पहले 2018 के माघ मेले में भी हुए वाटर शो को भी लोगों ने सराहा था। लोगों के आकर्षण को देखते हुए इस बार माघ मेले में लेजर शो का निर्णय लिया गया है। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि इसकी तैयारी की जा रही है। सांस्कृतिक पांडाल भी होगा, जहां अनेक आयोजन होंगे। वाटर स्पोर्ट्स तथा कई अन्य आयोजन आकर्षण का केंद्र होंगे।

=================================================================

एनसीआर ने किया मेला रेल सेवा एप-2020 लॉन्च 

एनसीआर ने किया मेला रेल सेवा एप-2020 लॉन्च प्रयागराज, 14 जनवरी; स्नान पर्व पर प्रयागराज आने और यहां आने की प्लानिंग कर रहे लोगों को परेशान न होना पड़े इसको ध्यान में रखते हुए एनसीआर ने मेला रेल सेवा एप-2020 लॉन्च  किया है। इसमें पैसेंजर्स के लिए एक नहीं बल्कि कई महत्वपूर्ण जानकारियां मौजूद हैं। यह तमाम स्मार्टफोन यूजर स्नानार्थियों को गाइड करेगा।

भटकने पर बताएगा रास्ता

माघ मेला में स्नान के लिए आया अगर कोई पैसेंजर्स रास्ता भटक जाएगा तो एप उसकी हेल्प करेगा। इसके जरिए स्नानार्थी रेलवे स्टेशन, मेला जोन, मंदिर, मॉल, बस स्टैंड, प्रयागराज एयरपोर्ट, हॉस्पिटल आदि जगहों पर जा सकेगा।

सुविधाओं हेतु कोई परेशानी नहीं

स्टेशन पर पहुंचने के बाद ट्रेन लेट होने के बाद भी पैसेंजर्स को परेशानी नहीं होगी। एप के जरिए उसे पता चल जाएगा कि संबंधित स्टेशन पर कौन-कौन सी फैसिलिटीज हैं। इंक्वॉयरी ऑफिस, रिफ्रेशमेंट, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, एटीएम सबका पता मिलेगा।

स्पेशल ट्रेनों का मिलेगा टाइम टेबल

माघ मेला में टाइम टेबल के अनुसार अलग-अलग रूटों के लिए स्पेशल ट्रेनों की प्लानिंग की गई है। किस रूट की कौन सी स्पेशल ट्रेन किस समय और किस प्लेटफार्म पर आएगी, जानकारी मेला ट्रेन ऑप्शन पर क्लिक करते ही मिल जाएगी।

यात्री बाड़े की दी जाएगी जानकारी

माघ मेला में भी अलग-अलग रूट के पैसेंजर्स को यात्री बाड़ों के जरिए स्नान पर्व पर प्लेटफार्म की ओर भेजा जा रहा है। किस स्टेशन पर किस रूट के लिए कौन से कलर के यात्री बाड़े में जाना होगा, इसकी भी डिटेल जानकारी स्टेशन वाइज दी गई है।

टिकट काउंटर की पूरी डिटेल

रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद टिकट के लिए परेशान न होना पड़े, इसलिए किस स्टेशन पर कहां और कितने एक्स्ट्रा टिकट काउंटर खोले गए हैं। इसकी भी जानकारी एप के जरिए मिल जाएगी।

होटलों की मिल जाएगी लिस्ट

इलाहाबाद जंक्शन पर उतरने के बाद अगर कोई पैसेंजर किसी होटल में रुकना चाहता है तो उसे परेशानी नहीं होगी। यात्री एकोमेडेशन का ऑप्शन बनाया गया है। इस पर क्लिक करते ही सिटी के कई होटल्स के नाम सामने आ जाएंगे।

आरपीएफ थानों का नंबर भी

ट्रेन में सफर के दौरान या फिर स्टेशन पर किसी पैसेंजर्स के साथ कोई घटना होती है तो ऐसी स्थिति में पैसेंजर्स की हेल्प के लिए इलाहाबाद जंक्शन, नैनी छिवकी, प्रयाग, दारागंज, झूंसी के साथ ही अन्य स्टेशनों पर तैनात आरपीएफ के थाना प्रभारियों का मोबाइल नंबर अवलेबल है।

कम्प्लेंट भी कर सकते हैं

एप पर माघमेला के प्रमुख स्नान पर्वो की पूरी डिटेल अवलेबल है। वहीं पैसेंजर्स को रेलवे की सुविधाओं से कोई दिक्कत है या फिर सुझाव है तो पैसेंजर्स अपने सुझाव व कम्प्लें एप पर दर्ज करा सकते हैं।

ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। एनसीआर ने मेला रेल सेवा एप 2020 बनाया है। मेला में आने वाले किसी भी पैसेंजर्स को किसी सुविधा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। एप के जरिए उसका मोबाइल ही उसे गाइड करेगा।

Post By Shweta