Post Image

कैसा होगा साल 2019 : तुला राशि का वार्षिक राशिफल : LIBRA HOROSCOPE 2019

कैसा होगा साल 2019 : तुला राशि का वार्षिक राशिफल : LIBRA HOROSCOPE 2019

नव वर्ष 2019 को लेकर आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे। अपने जीवन को लेकर मन में प्रश्न उठना भी जायज है। साल 2019 आपके लिए कैसा रहेगा तुला राशि  ? इस वर्ष क्या है आपके लिए विशेष ? या फिर वर्ष 2019 में किन-किन चुनौतियों से होगा आपका सामना ? यदि इस तरह के सवाल आपके दिमाग में है तो रिलीजन वर्ल्ड लेकर आया है अपके लिए साल 2019 का खास राशिफल। उज्जैन के ज्योतिर्विद पण्डित दयानन्द शास्त्री द्वारा हमारे पाठकोंके लिए विशेष रूप से लिखा गया “राशिफल 2019” आपके इन सवालों का देगा जवाब।

Yearly Prediction, तुला राशि, वार्षिक राशिफल, Libra, Horoscope 2019

ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियां बताई गई हैं। सभी राशियों के लिए अलग-अलग नाम अक्षर निर्धारित किए गए हैं। कुंडली के अनुसार यदि किसी व्यक्ति का नाम रखा गया है तो उसके नाम का पहला अक्षर जैसा होता है वैसी ही उसकी राशि मानी जाती है। इन्हीं राशियों पर सभी का भूत-भविष्य और वर्तमान निर्भर करता है। ज्योतिर्विद पण्डित दयानन्द शास्त्री के अनुसार इन राशियों का स्वरूप अलग-अलग होता है। व्यक्ति की राशि के आधार पर ही उसके स्वभाव का आंकलन किया जाता है।

तुला राशि का चिन्ह पुरुष तराजू हाथ में लिए दिखाई देता है। र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते  – अक्षर वाले नाम तुला राशि के माने गए हैं।

तुला राशि के जातक साल के प्रारंभ में अधिक मेहनती होंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत से वरिष्ठ अधिकारी प्रसन्न होंगे। हालांकि आपको अपने कार्य के दौरान अनुशासित रहना होगा और अपने कार्य को व्यवस्थित तरीक़े से करना होगा। साल की शुरुआत में जीवनसाथी की सेहत में गिरावट आ सकती है। इस समय आप पारिवारिक मामलों में व्यस्त रहेंगे। साल की पहली तिमाही में घर में किसी प्रकार का धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है। छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर अपने करियर में हाथ आज़मा सकते हैं। छात्र सफलता पाने के लिए जमकर मेहनत करेंगे। इस बीच अपनी सेहत का ध्यान रखें। अपने आर्थिक जीवन को लेकर आप संतुष्ट दिखाई देंगे। मई-अप्रैल में ख़र्चों की संख्या बढ़ सकती है। साल के मध्य में फैमिली और मित्र आपको पूरा सपोर्ट करेंगे। इस समय आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में सफल रहेंगे। पारिवारिक संबंध मधुर रहेंगे। हालांकि प्यार के मामले में थोड़ा सतर्क रहें। इस वर्ष आप अपनी परिवार की ज़िम्मेदारियों को अच्छी प्रकार से निभाएंगे। यात्रा के योग हैं।

तुला राशि राशिफल 2019 के अनुसार तुला राशि वालों के लिए आगामी वर्ष कई मायनों में अच्छा रहने वाला है। इस साल करियर, शिक्षा और आर्थिक क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है। वहीं पारिवारिक और प्रेम जीवन भी सुखद व्यतीत होगा।

राशिफल 2019 के अनुसार तुला राशि वालों के लिए आगामी वर्ष कई मायनों में अच्छा रहने वाला है। इस साल करियर, शिक्षा और आर्थिक क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है। वहीं पारिवारिक और प्रेम जीवन भी सुखद व्यतीत होगा।  तुला राशिफल 2019 के अनुसार इस साल नौकरी और व्यवसाय में शानदार नतीजे मिलने की संभावना है। मार्च के महीने में नौकरीपेशा जातकों को कोई अच्छी सौगात मिल सकती है। नये आइडिया की वजह से कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की मिल सकती है। इस वर्ष नौकरी और व्यवसाय में सहयोगियों से ज्यादा मदद की अपेक्षा ना रखें। बेहतर होगा कि आप अपना कार्य स्वयं करें। धन संबंधी मामलों में इस साल भाग्य आपका साथ देगा। इसके परिणामस्वरुप आपको धन लाभ की प्राप्ति होगी। वित्तीय मामलों में आपको कई अच्छे अवसर मिलेंगे। इससे आपकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।  पारिवारिक जीवन में भी मधुरता आएगी। इस साल पारिवारिक जीवन में कोई बड़ी खुशी मिल सकती है। इस दौरान घर में विवाह, मुंडन या संतान के जन्म जैसे जुड़ा कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने की संभावना है। वहीं वैवाहिक जीवन में थोड़ा तनाव रह सकता है। विशेषकर जनवरी-फरवरी के दौरान दाम्पत्य जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि इस दौरान आप संयम और धैर्य से काम लें।  इस वर्ष आपकी माता जी की सेहत में थोडी-बहुत गिरावट नज़र आ सकती है, परंतु यदि उनकी सेहत की अच्छी तरह से देखभाल की जाए तो सबकुछ ठीक रहेगा। वैवाहिक जीवन में थोड़ा तनाव रह सकता है। यह साल छात्रों के लिए ख़ास रहेगा। पढ़ाई के प्रति आपकी मेहनत और लगन देखने लायक होगी। परीक्षा में सफल परिणाम देखने को मिलेंगे। इस वर्ष छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त होगा। वहीं जो छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको इस वर्ष सफलता मिलने की प्रबल संभावना है।

राशिफल 2019 के अनुसार करियर ( तुला राशि )

Yearly Prediction, तुला राशि, वार्षिक राशिफल, Libra, Horoscope 2019

साल 2019 में आपको अपने करियर बहुत ही बढ़िया परिणाम मिलेंगे। मार्च के बाद आपके नए विचार आपको सफल परिणाम दिलाने में सफल रहेंगे। इस समय कार्यक्षेत्र में आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा परंतु उतना नहीं जितना आप उनसे आशा करेंगे इसलिए आप उनके भरोसे में कतई न रहें। फरवरी अथवा मार्च में आपको करियर में बड़ी ख़ुशख़बरी मिल सकती है। इस दौरान नौकरी में आपका प्रमोशन हो सकता है अथवा आपकी आय में बढ़ोतरी संभव है। करियर को आगे ले जाने में आपकी संवाद शैली अहम भूमिका अदा करेगी। आप अपनी बातों को आसानी से दूसरों को समझा सकेंगे जिससे आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। यदि आप सरकारी क्षेत्र में नौकरी कर रहे हैं तो परिणाम और भी सफल रहेंगे और यदि प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर रहे हैं तो भी अच्छे परिणाम मिलेंगे, हालांकि इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी। यदि नौकरी की तलाश में हैं तो आपको नौकरी मिलने की संभावना है। वहीं जून-जुलाई और अगस्त में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। नौकरी के चलते आपको यात्रा करने का अवसर मिलेगा। आप इस संबंध में विदेश यात्रा भी कर सकते हैं। आईटी क्षेत्र में कार्यरत जातकों के लिए यह वर्ष नई उम्मीदों से भरा होगा।

राशिफल 2019 के अनुसार आर्थिक जीवन ( तुला राशि )

Yearly Prediction, तुला राशि, वार्षिक राशिफल, Libra, Horoscope 2019

राशिफल 2019 के अनुसार यह वर्ष तुला राशि के जातकों के लिए उम्मीदों से भरा रहेगा। आर्थिक क्षेत्र में आपको उम्मीद से ज़्यादा अच्छे परिणाम मिलेंगे। इस क्षेत्र में भाग्य भी आपका साथ देगा और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए कई अवसर प्राप्त होंगे। इस वर्ष आपको आर्थिक लाभ मिलने की प्रबल संभावना है। विशेषकर मई, अगस्त और दिसंबर का समय आपके इस वर्ष को बेहद ही शानदार बनाएगा। इस समय आपको आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना रहेगी। इसके अलावा जून मध्य तक आपको कोई बड़ा मुनाफ़ा हो सकता है परंतु इसके बाद जुलाई तक आपको सावधान रहने की भी सलाह दी जाती है। इस समय आप कोई बड़ा आर्थिक निर्णय न लें, निवेश करने से भी बचें। धन के मामले में किसी पर ज़्य़ादा भरोसा न करें। इस समय आपके ख़र्च में अचानक वृद्धि की संभावना रहेगी। किसी न किसी कारण आपका धन ख़र्च होगा। कोशिश करें कि अनावश्यक वस्तुओं की ख़रीदारी में पैसा ख़र्च न हों। वहीं नवंबर में भी कमोबेश यही स्थिति देखने को मिलेगी लिहाज़ा इस समय भी धन का ख़र्च सोच-समझकर करें। इस वर्ष आपकी पैतृक संपत्ति में बढ़ोतरी की प्रबल संभावना है। आर्थिक मामलों में परिजनों का सहयोग आपको प्राप्त होगा। आप इस वर्ष नया वाहन ख़रीदेंगे। विदेश संबंधों से भी लाभ की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। व्यापारिक क्षेत्र में अधिक मुनाफ़ा के योग हैं।

राशिफल 2019 के अनुसार शिक्षा ( तुला राशि )


Yearly Prediction, तुला राशि, वार्षिक राशिफल, Libra, Horoscope 2019

 

राशिफल 2019 के अनुसार यह साल छात्रों के लिए ख़ास रहेगा। पढ़ाई के प्रति आपकी मेहनत और लगन देखने लायक होगी। परीक्षा में सफल परिणाम देखने को मिलेंगे। इस वर्ष छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त होगा। वहीं जो छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको इस वर्ष सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। ज्योतिर्विद पण्डित दयानन्द शास्त्री के अनुसार यह साल शिक्षा के लिए अनुकूल है, लिहाज़ा इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने का प्रयास करें। साल के प्रारंभ में आप अपनी पढ़ाई और अपने शैक्षणिक विषयों को लेकर उत्साहित रहेंगे। स्कूल, कॉलेज में छात्रों के बीच एक सकारात्मक प्रतियोगिता की झलक देखने को मिलेगी। क्लास में सहपाठी आपकी मदद करेंगे। आपकी मेहनत गुरुजनों का ध्यान आकर्षित करेगी। जून-जुलाई में आने वाले परीक्षा के परिणाम आपके आशा के अनुरूप रहेंगे। वहीं जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेशी शिक्षण संस्थान में दाख़िला लेना चाहते हैं तो उनके लिए भी यह सुनहरा अवसर होगा, यानि आप शिक्षा प्राप्त करने हेतु विदेश जा सकते हैं। मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के छात्रों को मेहनत करने की आवश्यकता होगी। इस क्षेत्र में अच्छे संस्थान में दाख़िला लेने में आपको कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। जो छात्र सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं उनको भी कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी, क्योंकि इस वर्ष प्रतियोगिता का स्तर बहुत ही ऊँचे दर्जे का रह सकता है। 

राशिफल 2019 के अनुसार पारिवारिक जीवन ( तुला राशि )

Yearly Prediction, तुला राशि, वार्षिक राशिफल, Libra, Horoscope 2019

इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा। घर की ख़ुशियों से आप आनंदित रहेंगे। ज्योतिर्विद पण्डित दयानन्द शास्त्री के अनुसार साल के मध्य में घर में कोई बड़ी ख़ुशी दस्तक दे सकती है। इस समय घर में मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। हालांकि माता जी की सेहत में थोडी-बहुत गिरावट नज़र आ सकती है, परंतु यदि उनकी सेहत की अच्छी तरह से देखभाल की जाए तो सबकुछ ठीक रहेगा। निवास स्थान में परिवर्तन की संभावना है। जनवरी-फरवरी एवं मार्च में आप अपने कार्य को लेकर अधिक व्यस्त रहेंगे, ऐसे में आप अपने परिवार को कम समय दे पाएंगे। ऐसा भी संभव है कि आप घर की ख़ुशियों में शामिल न हो पाएं। पिताजी की सेहत ठीक रहेगी। हालांकि कभी-कभार किसी बात को लेकर उनके साथ आपका मतभेद हो सकता है। घर में भाई-बहनों के लिए समय बढ़िया रहेगा। इस वर्ष उन्हें कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। किसी कारण वश उनका विदेश यात्रा पर भी जाना हो सकता है। भाई-बहनों के द्वारा आपको आर्थिक मदद भी मिल सकती है। वे अपने करियर में तरक़्क़ी करेंगे। घर में किसी नए सदस्य का भी आगमन होगा जिससे आपके परिवार की संख्या में वृद्धि संभव है। हालाँकि कभी-कभार परिवार में किसी तरह का क्लेश भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में परिस्थिति को संभालने का प्रयास करें। आपके दोस्त आपके परिवार का हिस्सा बनेंगे। रिश्तेदारों से भी मुलाकात होगी।

राशिफल 2019 के अनुसार विवाह एवं संतान ( तुला राशि )

Yearly Prediction, तुला राशि, वार्षिक राशिफल, Libra, Horoscope 2019

साल 2019 की शुरुआत में आपको अपने वैवाहिक जीवन में थोड़ा तनाव रह सकता है। जनवरी-फ़रवरी के समय वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल रहने के संकेत हैं। इस दौरान आप जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाने की कोशिश करें और उनकी छोटी-मोटी ग़लतियों को नज़रअंदाज़ करें। इसके अलावा उन पर क्रोधित न हो तो बेहतर है। इस अवधि में आप भी धैर्य का परिचय दें। मार्च से परिस्थितियों में सुधार देखने को मिलेगा। वैवाहिक जीवन में तालमेल की स्थिति बनेगी। आप दोनों के बीच एक अच्छी समझदारी दिखेगी। जीवनसाथी आपकी भावनाओं को न केवल समझेगा, बल्कि उनकी कद्र भी करेेगा। अप्रैल और मई का समय वैवाहिक जीवन के लिए समस्या कारक रह सकता है, लिहाज़ा इस समय आपको संभलकर चलना होगा। संतान की सेहत दुरुस्त रहेगी और वे अधिक ऊर्जावान रहेंगे। पढ़ाई में भी उनका प्रदर्शन बेहतर रहेगा। उनके व्यवहार में एक तरह की ज़िम्मेदारी दिखेगी। ज्योतिर्विद पण्डित दयानन्द शास्त्री के अनुसार अगस्त में संतान को किसी प्रकार का कष्ट हो सकता है, इसलिए इस समय उनकी देखभाल करें। यदि वे किसी चीज़ को लेकर ज़िद करते हैं तो उन्हें प्यार से समझाएं, इस समय उनके साथ अभिभावक की बजाय दोस्तों जैसा व्यवहार करें। इस साल आप अपने जीवनसाथी एवं बच्चों के साथ किसी ट्रिप पर घूमने जा सकते हैं। इससे आपके बीच एकता, प्रेम एवं सामंजस्य बना रहेगा। इसके द्वारा आपस में गिले-शिकवे भी दूर होंगे।

राशिफल 2019 के अनुसार प्रेम जीवन ( तुला राशि )

Yearly Prediction, तुला राशि, वार्षिक राशिफल, Libra, Horoscope 2019

इस वर्ष आपको प्रेम जीवन में अच्छे परिणाम मिलेंगे। साल 2019 आपकी लव लाइफ़ के लिए एक बेहतरीन वर्ष साबित हो सकता है। इस वर्ष किसी के साथ नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है। लव पार्टनर के साथ आपका बढ़िया तालमेल दिखेगा। आप उनके साथ ट्रिप पर भी जा सकते हैं। मनोरंजन के लिए भी दोनों साथ में कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं। हालांकि कई परिस्थितियां ऐसी भी आएंगी जिनमें आपको निराशा हाथ लगेगी। आपको तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसी परिस्थितियों में ख़ुद को संभालें। लव पार्टनर पर किसी तरह का दबाव न बनाएं। यदि आपको उनसे कोई बात कहनी है तो सीधे लफ़्ज़ों में कहें, घुमा-फिराकर बात न करें। जिन जातकों को प्यार की तलाश है उनका प्यार मुकम्मल होगा। यदि नई रिलेशनशिप है तो उसमें क़तई भी जल्दबाज़ी न दिखाएं। शुरुआत में पार्टनर पर भी आँख-मूंदकर भरोसा न करें। अपने रिश्ते को पहले समय दें, साथी की आदतों को समझें और फिर रिश्ते को आगे बढ़ाएं। इस वर्ष आपके प्रेम का रिश्ता वैवाहिक रिश्ते में तब्दील हो सकता है। इसके लिए घर वाले भी राजी हो जाएंगे, हालांकि इसके लिए आपको उन्हें मनाना भी होगा। अपने प्यार के रिश्ते में संदेह, ग़लतफ़हमी को न आने दें और प्रियतम के भरोसे को कायम रखें।

राशिफल 2019 के अनुसार स्वास्थ्य जीवन ( तुला राशि )

Yearly Prediction, तुला राशि, वार्षिक राशिफल, Libra, Horoscope 2019

 इस साल आपके स्वास्थ्य जीवन के बहुत ही बढ़िया रहने का अनुमान है। इस वर्ष न केवल आपको स्वास्थ्य लाभ मिलेगा बल्कि पुरानी बीमारियों से भी आपको छुटकारा मिलेगा। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर भी रहेंगे, इसलिए फिट रहने के लिए किसी स्पोर्ट्स, रनिंग, योग एवं एक्सरसाइज जिम ज्वॉइन कर सकते हैं। हालांकि आपको जनवरी में थोड़ा-बहुत मानसिक तनाव रह सकता है, हालांकि यह परिस्थिति सामान्य सी होगी। आप मानसिक संतुष्टि का अनुभव करेंगे। सेहत दुरुस्त रहने के कारण आप कार्यक्षेत्र में अपनी क्षमता से अधिक मेहनत करेंगे। भाग-दौड़ भरे कार्यों में आप सक्रियता दिखाएंगे। यदि इस दौरान आपको कोई बीमारी होती भी है तो आप जल्दी से रिकवर होंगे। मन प्रसन्न रहेगा और मन में सकारात्मक सोच पैदा होगी जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी। अपनी अच्छी सेहत को बरक़रार रखने के लिए अच्छी जीवनशैली को अपनाएं। इसमें खान-पान का विशेष ध्यान रखें। जैसे- अधिक तैलीय भोजन न करें। यदि आप फ़ास्ट फूड लवर हैं तो कृपया इससे परहेज़ करें। मार्च-अप्रैल में आपके वज़न में थोड़ी-बहुत वृद्धि हो सकती है। वहीं अगस्त से सिंतबर तक आपको स्किन से संबंधित समस्या हो सकती है परंतु यदि आप सही समय पर इसका उपचार करा लेंगे तो यह समस्या जल्द ही समाप्त हो जाएगी। नवंबर-दिसंबर में ख़ासी-जुकाम की समस्या रह सकती है, लिहाज़ा इस समय भी अपनी सेहत का ख़्याल रखें।

ज्योतीषीय गणना – ज्योतिर्विद पण्डित दयानन्द शास्त्री, उज्जैन

Post By Religion World