Post Image

दादी जानकी जी के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम

दादी जानकी जी के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम

आप सर्व को ज्ञात हो कि हम सब की अति प्यारी, अति मीठी, प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय की मुख्य प्रशासिका डॉ दादी जानकी जी ने आज दिनांक 27-03-2020 सुबह 2 बजे अपना पुराना देह त्याग अव्यक्त आरोहण किया, बापदादा की गोद ली।

वर्तमान समय सरकार के आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं जा सकता है, एक स्थान पर ज्यादा व्यक्ति इकट्ठे नहीं हो सकते हैं इसलिए दादी जी के पार्थिव देह का आज ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अंतिम संस्कार का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:

सुबह 9.30 बजे – ग्लोबल होस्पिटल से पांडव भवन ले जाएंगे

9.40 बजे से 10.30 बजे – पांडव भवन में चारों धाम की यात्रा

10.35 बजे – पांडव भवन से ज्ञान सरोवर ले जाएंगे

11.00 से 11.30 बजे – ज्ञान सरोवर में दर्शनार्थ रखेंगे

11.30 बजे – ज्ञान सरोवर से शांतिवन ले जाएंगे

01.00 बजे – शांतिवन में तपस्या धाम के सामने दर्शनार्थ रखेंगे

दोपहर 3 बजे तपस्या धाम से शक्ति भवन होते हुए कांफ्रेंस हॉल के गार्डन में 3.30 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.

अंतिम संस्कार के बाद सभी तैयार होकर कांफ्रेंस हॉल आएंगें जहां शाम 06.30 बजे शशि बहन बाबा को भोग लगाएगी.

देखिए :LIVE Telecast of Last Rites of Rajyogini Dadi Janki from Madhuban

Post By Religion World