Post Image

श्री पंचदशनामी जूना और श्री पंचाग्नि अखाड़ा की पेशवाई संपन्न, कुम्भ मेला में पहुंचे साधु संन्यासी

श्री पंचदशनामी जूना और श्री पंचाग्नि अखाड़ा की पेशवाई संपन्न, कुम्भ मेला में पहुंचे साधु संन्यासी

प्रयागराज, 25 दिसंबर । 40 महामण्डलेश्वर, 300 नागा संन्यासी, 30 घोड़े, 20 हाथी, 100 छोटी गाडियां, 50 ट्रैक्टरों के संग 25 दिसंबर 2018 को प्रयागराज कुम्भ में दो शैव अखाड़ों की पेशवाई संपन्न हुई। पेशवाई की परंपरा अखाड़ों के कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश करने से जुड़ी है। ये एक प्राचीन परंपरा है जिसका अखाड़ों में खास महत्व है। इसी से साधु, संन्यासी, ब्रह्मचारी और नागा कुम्भ में प्रवेश करते है। आज आदि शंकराचार्य द्वारा बनाए गए शैव अखाड़ों मेंं से दो प्रमुख – श्री पंचदशनाम जूना और श्री पंचाग्नि अखाड़ा – ने इस शाश्वत परंपरा को बड़े ही वैभव और गरिमा से निभाया।

देखिए पूरी पेशवाई यात्रा.. 

Post By Religion World