Post Image

लक्ष्मी पूजा कैसे करें : दीपावली की पूजा की विधि

लक्ष्मी पूजा कैसे करें

प्रकाश के पर्व दिवाली पर बहुत ही लाभकारी योग बन रहा है। स्थिर लग्न में लक्ष्मी कुबेर पूजन के पूजन से देवी और देवता बेहद प्रसन्न होते हैं। इस बार दीपावली पर शनि स्वाति योग से सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। रात 8:48 तक ये खास योग रहेगा रहेगा। सर्वार्थसिद्धियोग के साथ इस बार की दिवावली पर शुभ ग्रहों की स्थिति भी लाभ देने वाली है।

कैसे करें दीपावली की लक्ष्मी पूजा ?

पूजन सामग्री- रोली, मौली, पान, सुपारी, अक्षत, धूप, घी का दीपक, तेल का दीपक, खील, बताशे, श्रीयंत्र, शंख , घंटी, चंदन, जलपात्र, कलश, लक्ष्मी-गणेश-सरस्वतीजी का चित्र, पंचामृत, गंगाजल, सिन्दूर, नैवेद्य, इत्र, जनेऊ, कमल का पुष्प, वस्त्र, कुमकुम, पुष्पमाला, फल, कर्पूर, नारियल, इलायची, दूर्वा।

laxmi puja vidhi

दीपावली की पूजा की विधि

पूजा के स्थान की साफसफाई करें। घर में नई चौकी हो तो उसे स्थापित करें। उस पर लाल कपड़ा बिछाएं और लक्ष्मी, गणेश एवं सरस्वती जी को स्थापित करें। पूजा के लोटे में जल भरकर उसमें गंगाजल मिलाएं। उस जल को प्रतिमाओं पर छिड़के साथ में पूरे घर में भी जल से छींटे मारे। हाथ में जल लेकर पूजा का संकल्प करें।

-सर्वप्रथम पूजा का संकल्प लें

-श्रीगणेश, लक्ष्मी, सरस्वती जी के साथ कुबेर का पूजन करें

संकल्प करने के पश्चात दायें हाथ में अक्षत, फूल, जल और एक रुपए का सिक्का लेकर संकल्प करें कि मैं (…नाम…) व्यक्ति स्थान व समय पर मां लक्ष्मी, गणेश और सरस्वती जी की पूजा करने जा रहा/रही हूं, जिससे मुझे शास्त्रोक्त फल प्राप्त हो। उसके बाद पूजा आरंभ कर दें। लक्ष्मी जी के निकट ही चावलों की ढेरी पर कलश में जल भरकर स्थापित करें। कलश पर घी और सिंदूर मिलाकर स्वास्तिक का चिह्न बनाएं।

-ऊं श्रीं श्रीं हूं नम: का 11 बार या एक माला का जाप करें

-एकाक्षी नारियल या 11 कमलगट्टे पूजा स्थल पर रखें

कलश के मुख पर कलावा बांध दें। आम के पत्ते लगाकर उसके ऊपर नारियल रखें। थाली में शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित करें। सभी देवों का तिलक कर प्रणाम करें। पंच मेवा, फल, मिष्ठान, खील और बताशे आदि चीजें अर्पित करें। सरसों के तेल का एक बड़ा सा दीपक जलाकर अपने कुल देवी-देवताओं के लिए रखें।

गहनों और पैसो के स्थान की पूजा करें। मां लक्ष्मी गणेश और सरस्वती जी की आरती करें भोग लगाएं। उसके बाद पूरे घर के हर एक कोने को दीपक जलाकर रोशन करें। हो सके तो कनक धारा स्तोत्र, श्री सूक्त और लक्ष्मी सूक्त का पाठ भी कर सकते हैं।

-श्री यंत्र की पूजा करें और उत्तर दिशा में प्रतिष्ठापित करें

– श्री सूक्तम का पाठ करें

इस पूजा के बाद ही दियों को जलाकर घर के चार कोने पर रखें। रात के लिए एक बड़ा दिया बनाएं, जिसे घर के दरवाजे पर रखना होता है। घर के हर कोने में प्रकाश हो, इस बात का खास ध्यान रखें।

नीचे दिए गए वीडियो में बताएं गए मंत्र का जाप करने से देवी लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती है….

@religionworldin

[video_ads]

[video_ads]

 

Post By Religion World